खेल

IPL Final Venue: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा IPL का फाइनल, BCCI ने किया ऐलान…

IPL Final Venue इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2025 के फाइनल का वेन्यू बदल दिया गया है। अब IPL का फाइनल कोलकाता में नहीं बल्कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले ये मैच 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होना था, लेकिन बीसीसीआई ने अब इसे रीशेड्यूल कर दिया है।

 

बारिश के कारण बदला शेड्यूल

बीसीसीआई की हाल ही में हुई मीटिंग में ये फैसला लिया गया। भारत में धीरे-धीरे बारिश की शुरुआत को देखते हुए बोर्ड ने मौसम को ध्यान में रखकर प्लेऑफ वेन्यू बदले हैं। IPL को भारत-पाक तनाव के कारण पहले ही एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया गया था, जिससे पूरी शेड्यूलिंग प्रभावित हुई।

 

IPL 2025 प्लेऑफ का नया शेड्यूल

क्वालिफायर-1 – 29 मई (मुल्लांपुर, न्यू चंडीगढ़)

 

एलिमिनेटर – 30 मई (मुल्लांपुर, न्यू चंडीगढ़)

क्वालिफायर-2 – 1 जून (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद)

फाइनल – 3 जून – (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद)

नरेंद्र मोदी स्टेडियम IPL फाइनल का भरोसेमंद मेजबान

narendra modi stadium

अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जिसकी दर्शक क्षमता 1.32 लाख है।

2022 में यहीं गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब जीता था।

 

 

2023 का फाइनल भी यहीं खेला गया था, जो बारिश के कारण दो दिन तक चला। तब चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को हराकर पांचवीं बार ट्रॉफी अपने नाम की थी।

 

Read more Health Tips: विटामिन बी12 की कमी को दूर करना है तो रोज दूध के साथ करें इन चीजों का सेवन….

 

RCB के मैच लखनऊ शिफ्ट

IPL Final Venueदक्षिण भारत में मौसम खराब होने के कारण RCB और SRH के बीच 23 मई को होने वाला मैच अब लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा RCB का 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाला मैच भी अब इसी मैदान पर होगा।

 

आपको बता दें कि बेंगलुरु का पिछला मैच बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा था, जिसके चलते यह फैसला लिया गया है।

Related Articles

Back to top button