देश

Mp News: प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए रेलवे स्टेशनों पर बड़ी भीड़, ट्रेनों के गेट नहीं खोलने पर यात्रियों ने जमकर किए तोड़फोड़!

Mp News:  मध्य प्रदेश के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है क्योंकि मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में लोग महाकुंभ के लिए रवाना हो रहे हैं, आलम यह है कि  वहीं सोमवार की रात छतरपुर जिले की हरपालपुर रेलवे स्टेशन और नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में तोड़फोड़ की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि ट्रेनों में दरवाजे नहीं खोले जाने से नाराज लोगों ने तोड़फोड़ और प्रदर्शन शुरू कर दिया, क्योंकि स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है.

Read More:Children Banned From Watching Movies: हाई कोर्ट का बड़ा फैसला: अब सिनेमाघरों में फिल्म नहीं देख पाएंगे इस उम्र के लोग…

“आक्रोश में आकर यात्रियों ने ट्रेन के दरवाजों और खिड़कियों में तोड़फोड़ की शुरू”

दरअसल, सोमवार की रात छतरपुर जिले की हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ में जाने के यात्रियों की भीड़ ‘डॉ अंबेडकर नगर- प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन’ का इंतजार कर रही थी, लेकिन जैसे ही यहां ट्रेन पहुंची तो पहले से ट्रेन में बैठे लोगों ने दरवाजे ही नहीं खोले, जिससे स्टेशन पर मौजूद यात्री भड़क गए और ट्रेन के दरवाजों और खिड़कियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. बताया जा रहा कि इससे ट्रेन में बैठे कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं. इस दौरान कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाए है, जहां लोग आरपीएफ से सुरक्षा की गुहार भी लगाते हुए नजर आए.

Read More:Parliament Session: 31 जनवरी से शुरू होगा बजट सत्र, राष्ट्रपति मुर्मू करेंगे संबोधन…

रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों ने बताया कि:-

यह ट्रेन जो है रात करीब 1 बजे के आसपास इंदौर के महू से चलकर यहां पहुंची थी, ट्रेन स्टेशन पर रुकी, लेकिन इस दौरान उसमें अंदर बैठे यात्रियों ने भीड़ को देखकर ट्रेन के गेट नहीं खोले जिससे स्टेशन पर खड़े यात्री भड़क गए और तोड़फोड़ शुरू कर दी. वहीं स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ जवानों ने स्थिति को संभालने की कोशिश की लेकिन वह स्थिति को कंट्रोल नहीं कर पाए, जिसके बाद सिविल पुलिस को सूचना दी गई, जहां करीब 40 मिनट पर ट्रेन रवाना हुई.

 

Related Articles

Back to top button