देश

Children Banned From Watching Movies: हाई कोर्ट का बड़ा फैसला: अब सिनेमाघरों में फिल्म नहीं देख पाएंगे इस उम्र के लोग…

अगर आप भी सिनेमाघरों में फिल्म देखने जाते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, अब सिनेमाघरों में कम उम्र के बच्चों के लिए रात में फिल्म देखने पर रोक लग गई है। तेलंगाना हाई कोर्ट ने हाल ही में एक आदेश जारी किया है। आदेश में तेलंगाना हाई कोर्ट ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए रात 11 बजे के बाद सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

आदेश राज्य सरकार के जवाबी हलफनामे के आधार पर जारी किया गया, जिसमें यह बताया गया कि बच्चों की

Children Banned From Watching Movies:सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। कोर्ट ने इस आदेश के माध्यम से राज्य सरकार से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि 16 साल से कम उम्र के बच्चों को रात के समय सिनेमाघरों में प्रवेश नहीं दिया जाए, ताकि उनका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित न हो।

Children Banned From Watching Moviesकानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि ये कदम बच्चों की हेल्थ के लिहाज से बेहद अहम है। बच्चों को ऐसी गतिविधियों से बचाना चाहिए, जो उनकी सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती हैं। इसके अलावा कोर्ट ने सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स संचालकों से भी बच्चों के लिए विशेष सावधानियां बरतने का निर्देश दिया है ताकि उनका स्वास्थ्य ठीक

Related Articles

Back to top button