Amul Milk Price Drop: आम जनता को बड़ी राहत, अमूल ने घटा दिए दूध के दाम, चेक करें नए रेट…

Amul Milk Price Drop दूध की कीमतें लंबे समय से बढ़ रही थीं। लेकिन अब अमूल ने ग्राहकों को राहत दी है। अमूल ने गुजरात में दूध की कीमतें कम कर दी हैं। अमूल ने अमूल गोल्ड, अमूल ताज़ा और टी स्पेशल दूध की कीमतें कम कर दी हैं।
इस कदम से उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी। उल्लेखनीय है कि देश में दूध की कीमतों में काफी वृद्धि हुई है। पिछले दिनों सभी कंपनियों ने दूध के दाम बढ़ा दिए थे। अब अमूल द्वारा दूध के दाम कम करने से अन्य कंपनियों पर भी दाम कम करने का दबाव बनेगा।
इन 3 प्रोडक्ट्स की कीमतों में गिरावट
Amul Milk Price Dropखबरों के अनुसार अमूल डेयरी ने तीन दूध उत्पादों – अमूल गोल्ड, अमूल ताज़ा और टी स्पेशल- की कीमतों में 1 रुपये प्रति लीटर की कमी की है। अमूल गोल्ड के एक लीटर पाउच की कीमत पहले 66 रुपये थी, जिसे अब एक रुपये घटाकर 65 रुपये कर दिया गया है।अमूल टी स्पेशल दूध के एक लीटर पाउच की कीमत 62 रुपये थी जो अब 61 रुपये हो गई है। इस प्रकार अमूल के ताजे दूध की दर 54 रुपये प्रति लीटर थी, जो अब एक रुपये कम करके 53 रुपये कर दी गई है।