*✍️शहर के जुटमिल, कोतरारोड़ एवं चक्रधरनगर क्षेत्र में अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही✍️*
अवैध शराब के विरुद्ध अभियान, एक ही दिन 408 लिटर महुआ शराब जप्त
RGH NEWS प्रशांत तिवारी पूरे जिले में रायगढ़ एसपी श्री संतोष कुमार सिंह की टीम द्वारा अवैध शराब ब्रिकेताओं के इस अवैध करोबार की तालाबंदी की कार्यवाही जारी है । प्रतिदिन अवैध शराब पर विभिन्न थाना क्षेत्र में कार्यवाही की जा रही है , जिसमें शराब की मात्रा 250-300 लिटर जप्त हो रही थी जो दिनांक 24.04.2020 को बढ़कर *408 लिटर* हो गया । जिले में दिनांक 24.04.2020 को 18 प्रकरण अवैश शराब बिक्री के बनाये गये थे जिसमें कुल 408 लिटर महुआ शराब* की जप्ती की गई है । शहर में ही 365 लिटर अवैध महुआ शराब* जप्त हुआ है । चौकी जुटमिल स्टाफ द्वारा नेतनागर नाला किनारे दो आरोपी किरण कुमार बसोड एवं सुबल चौहान नेतनागर द्वारा छिपाकर रखी हुई 240 लिटर महुआ शराब जप्त किया गया ।
कोतरारोड़ स्टाफ द्वारा ग्रे रंग के स्वीप्ट कार क्र.CG13W/685 में आरोपी राकेश बघेल पिता विजय बघेल उम्र 28 साल साकिन नवापारा बघेल मोहल्ला थाना कोतरारोड को शराब लेकर बिक्री करने हेतु कुरमापाली, गोर्रा की ओर जाते हुए पकड़े जिसके पास से *65 लीटर कच्ची महुआ शराब* जप्त किया गया है । आरोपी की कार भी जप्त की गई है ।
वहीं थाना प्रभारी चक्रधरनगर टी.आई. विवेक पाटले की टीम द्वारा सायकल पर लादकर महुआ शराब लेकर आ रहे तीन युवकों को पकड़े जिनसे 60 लिटर महुआ शराब* जप्त किया गया है । आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर उन्हें रिमांड पर भेजा गया है । थाना पूंजीपथरा स्टाफ द्वारा गेरवानी लोहारपारा चौक गेरवानी के पास आरोपी राजेश चौधरी से 10 लिटर महुआ शराब की जप्त की गई है । इसी प्रकार अन्य थानों में भी अवैध शराब पर कार्यवाही की गई है । अवैध शराब के विरूद्ध जिला पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी है ।