रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: रायगढ़ जिले में पीएम आवासों का निर्माण मिशन मोड में जारी, वर्ष 2024-25 में स्वीकृत आवासों के पूरे प्रदेश में हुए अब तक कुल निर्माण का एक तिहाई रायगढ़ जिले में ही किया गया पूरा

Raigarh News:   रायगढ़, 13 जनवरी 2025/ गरीब व जरूरतमंद परिवारों को उनके सपनों का आशियाना और पक्की छत देने के लिए प्रधानमंत्री आवास निर्माण को व्यापक स्तर पर स्वीकृति देने के साथ ही तेजी से आवास निर्माण का कार्य पूरा कराया जा रहा है। रायगढ़ जिले में कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के मार्गदर्शन व सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव के नेतृत्व में मिशन मोड में काम किया जा रहा है। वर्ष 2024-25 के स्वीकृत आवासों के विरूद्ध निर्माण के प्रगति की बात करें तो स्वीकृति प्राप्त होने के बाद इस वित्तीय वर्ष पूरे प्रदेश में अब तक 6 हजार 60 मकानों का निर्माण अब तक पूरा कर लिया गया है। इसमें 2 हजार 88 मकान अकेले रायगढ़ जिले में ही पूरे किए गए है। पूरे प्रदेश में निर्मित कुल आवासों का यह एक तिहाई है।

 

Raigarh News:    जिले में स्वीकृत पीएम आवास निर्माण का काम वृहत पैमाने पर शुरू किया गया है। जिला स्तर पर लगातार इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव पीएम आवास निर्माण की प्रगति देखने खुद फील्ड निरीक्षण में पहुंच रहे है। उल्लेखनीय है कि रायगढ़ में वर्ष 2024-25 में हुए स्वीकृत सभी आवासों को आगामी 03 माह में पूरा करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा कार्ययोजना तैयार की गई है। जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत स्तर के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ-साथ सभी अनुविभागीय अधिकारी (ग्रामीण यांत्रिकी सेवा) एवं उप-अभियंता को भी प्रतिदिन फील्ड विजिट करने हेतु निर्देशित किया गया है एवं उनसे प्रतिदिन आवासों की प्रगति की समीक्षा की जा रही है।

Related Articles

Back to top button