देश

Sopore Encounter: जम्मू-कश्मीर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन जारी..

Sopore Encounterसोपोर जिले के गुज्जरपेटी जलूरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच इस समय मुठभेड़ जारी है। सोपोर पुलिस और 22 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) सहित सुरक्षाबलों ने वन क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है, जहां कथित तौर पर आतंकवादी गुप्त ठिकाने में छिपे हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक, दो आतंकियों के अंदर छुपे होने की आशंका है। ऑपरेशन जारी है। क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि कम से कम दो आतंकवादी को घेर लिया गया है और सेना के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ चल रही है. मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब 22 राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 179वीं बटालियन और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक टीम घेराबंदी और तलाशी अभियान चला रही थी. इलाके की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है.

 

Read more Union Budget 2025 Expectations: हेल्थ सेक्टर के लिए बजट में हो सकती है ये घोषणा, आम लोगों को होगा फायदा…

 

तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने की फायरिंग

 

 

Sopore Encounterअधिकारियों के मुताबिक, सोपोर पुलिस जालोरा गुज्जरपति में तलाशी अभियान चला रही थी और इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि अभी तक इस अभियान में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. पिछले साल 8 नवंबर को सोपोर इलाके में इसी तरह की घटना हुई थी, जब सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को ढेर किया था.

Related Articles

Back to top button