Ram Mandir Pran Pratishtha: देखें प्राण प्रतिष्ठा की तस्वीरें
Ram Mandir Pran Pratishtha: लंबे समय के इंतजार के बाद अब वो दिन आ ही गया जिसका सभी को बेसर्बी से इंतजार था। आज पूरे विधा-विधान से अयोध्या के राममंदिर में गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है।
अयोध्या में मुख्य यजमान के रूप में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में पीएम नरेंद्र मोदी शामिल हुए।
प्राण प्रतिष्ठा के दौरान उन्होंने सुनहरी रंग का कुर्ता, क्रीम रंग की धोती और उत्तरीय पहने नजर आए।
प्रधानमंत्री मोदी गर्भगृह में प्रवेश दौरान अपने हाथ में लाल रंग के कपड़े में लिपटा हुआ चांदी का छत्र भी लेकर आए।
प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पीएम मोदी ने विधि-विधान से अनुष्ठान की क्रियाएं पूरी कीं। बता दें कि इसके लिए पीएम ने 11 दिनों का कठोर अनुष्ठान भी रखा था।
पीएम मोदी ने कमल के फूल से पूजा-अर्चना की। उसके बाद भगवान राम के बालस्वरूप के दर्शन किए। अंत में पीएम मोदी रामलला के चरणों में साष्टांग हो गए।
प्राण प्रतिष्ठा के संपन्न होने के बाद पीएम मोदी ने राम मंदिर निर्माण में शामिल रहे कर्मियों-श्रमिकों पर फूल बरसाकर आभार जताया।
Ram Mandir Pran Pratishtha पीएम मोदी श्रमिकों का बार-बार आभार जताया और राम मंदिर के निर्माण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।