रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: किण्डर वैली प्ले स्कूल में मनाया गया बसंत पंचमी पर्व

Raigarh News:  रायगढ़। बसंत पंचमी का त्योहार माघ शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाया जाता है। विद्या और बुद्धि की देवी मां सरस्वती के अवतरण दिवस के तौर पर बसंत पंचमी किण्डर वैली प्ले स्कूल में शारदा पूजन मनाया गया। यह पर्व विद्या, बुद्धि, ज्ञान, संगीत व कला की अधिष्ठात्री देवी मां वाक देवी को समर्पित है। यह पर्व शिक्षा, वाणी और ज्ञान की देवी, देवी सरस्वती का सम्मान करता है। यह दिन विद्यार्थियों के लिए और भी खास माना गया है। बता दें, मां सरस्वती को विद्या, बुद्धि, संगीत, और रचनात्मकता की देवी कहा जाता है, देवी की उपासना से विद्यार्थियों के कला कौशल में निखार और ज्ञान में वृद्धि होती हैं। बसंत पंचमी या वसंत पंचमी वसंत ऋतु के आगमन को चिन्हित करने के लिए मनाया जाने वाला त्यौहार है। इस त्यौहार को मनाने वाले लोग पीले रंग की पोशाक पहनते हैं क्योंकि यह रंग फलों और फसलों के पकने का प्रतीक है जो उन्हें कटाई के लिए तैयार होने का संकेत देता है। इस दौरान स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती रीनू थवाईत, नम्रता चौहान, अंजली सिदार, खुशबू जोगी, निधि, श्रीमती अहिल्या बाई निषाद और स्टॉफ गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button