देश

US Deported Indian Nationals: 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर अमृतसर पहुंचा अमेरिकी सेना विमान, जानिए किस राज्य के कितने हैं लोग….

US Deported Indian Nationalsअमेरिका से डिपोर्ट होकर भारत के छह राज्यों के लोग दोपहर को श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं। 104 यात्रियों का अमेरिकी सैन्य विमान सी-17 अमेरिका के शहर सैन एंटोनियो से फ्लाइट संख्या आरसीएम 175 लेकर यहां आया है। पहले विमान के सुबह आठ बजे पहुंचने की सूचना थी, पर अब यह दोपहर दो बजे पहुंचा और साढ़े चार बजे वापस रवाना होगा। एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां इसे लेकर पूरी तरह से सतर्क है।

इन राज्यों के हैं इतने लोग

US एयरफोर्स का सी-17 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट से अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 1.30 पर लैंड करेगा। 104 भारतीय को सूची में छह राज्यों के लोग शामिल है। जिनमें गुजरात के 33, पंजाब के 30, हरियाणा के 33, उत्तर प्रदेश के 02, चंडीगढ़ के 02 और महाराष्ट्र के 03 लोग शामिल है।

 

अमेरिका से भारत डिपोर्ट किए गए 104 लोगों को लेकर एक अमेरिकी विमान पंजाब के अमृतसर में उतरा। इनमें से ज्यादातर लोग गुजरात, पंजाब और हरियाणा के रहने वाले हैं। अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों को लेकर अमेरिकन सेना का विमान दोपहर करीब एक बजे अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड होगा। अभी तक इस विमान में 104 भारतीयों के होने की पुष्टि हुई है। जानकारी के अनुसार, गुजरात के 33, पंजाब के 30, यूपी के तीन, हरियाणा के 33, चंडीगढ़ के दो और महाराष्ट्र के तीन लोग विमान में सवार हैं।

 

कड़ी की गई सुरक्षा-व्यवस्था

अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एविएशन क्लब की और जाने वाले रास्ते पर अमृतसर पुलिस ने बैरेकेडिंग कर दी है और सुरक्षा बढ़ा दी है। बताया जा रहा है कि अमेरिका से डिपोर्ट करके लाए जा रहे भारतीयों को पहले एविएशन क्लब में लाया जाएगा जहां पर उनका पूरा बैकग्राउंड चेक किया जाएगा और उनका पूरा क्रिमिनल रिकॉर्ड और इमीग्रेशन रिकॉर्ड चेक करने के बाद ही उन्हें जाने की अनुमति दी जाएगी। जिन राज्यों से ये डिपोर्ट किए गए लोग संबंधित हैं वहां की स्टेट अथॉरिटीज को भी उनके आने को लेकर जानकारी दे दी गई है। मीडिया को जाने की अनुमति नहीं है।

 

DGP ने कही ये बात

 

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने मंगलवार को बताया कि राज्य सरकार प्रवासियों की अगवानी करेगी और हवाई अड्डे पर काउंटर स्थापित करेगी। पंजाब के अनिवासी भारतीय (एनआरआई) मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने मंगलवार को अमेरिकी सरकार के फैसले पर निराशा व्यक्त की और कहा कि इन लोगों को निर्वासित करने के बजाय स्थायी निवास प्रदान किया जाना चाहिए था जिन्होंने उस देश की अर्थव्यवस्था में योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि कई भारतीय ‘वर्क परमिट’ पर अमेरिका में प्रवेश करते हैं और वह बाद जब इसकी अवधि समाप्त हो जाती है तो वे अवैध प्रवासी बन जाते हैं।

 

मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने जताई चिंता

 

US Deported Indian Nationalsमंत्री ने कहा कि अमेरिका में रहने वाले पंजाबियों की चिंताओं और हितों पर चर्चा करने के लिए उनका अगले सप्ताह विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलने की योजना है। धालीवाल ने पंजाबियों से अवैध तरीकों से विदेश यात्रा न करने की भी अपील की थी और दुनिया भर में अवसरों का लाभ उठाने के लिए कौशल और शिक्षा प्राप्त करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने लोगों को विदेश यात्रा करने से पहले कानूनी तरीकों की जानकारी प्राप्त करने, शिक्षा और भाषा कौशल हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया।

Related Articles

Back to top button