Mahakumbh Flight Ticket: महाकुंभ जाने के लिए फ्लाइट टिकट हुए सस्ते, 40% तक घटे दाम…

Mahakumbh Flight Ticket महाकुंभ में मौनी अमावस्या की रात भगदड़ मचने के बाद मेला और शहर की अर्थव्यवस्था पर भी बड़ा असर पड़ा। आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पहले जैसी नहीं रह गई है। इसमें गिरावट आई है।
दुकानदारों की बिक्री 40 फीसदी तक घट गई है। फ्लाइट टिकट की कीमतें 40 फीसदी तक कम हुईं। होटल संचालकों ने मौनी अमावस्या पर जो रेट बढ़ाए थे, वो कम कर दिए हैं। पहले की जो तमाम एडवांस बुकिंग हुई थीं, वो कैंसिल हो गई हैं।
फ्लाइट टिकट की कीमतें घटीं, अब 10-15 हजार में पहुंच सकते हैं प्रयागराज देशभर के विभिन्न शहरों से इस वक्त प्रयागराज के लिए 132 उड़ानें चल रही हैं। मौनी अमावस्या पर दिल्ली, जयपुर, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोलकाता, रायपुर आदि शहरों से फ्लाइट के रेट 25 से 50 हजार रुपए तक पहुंच गए थे।
मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ के बाद अचानक प्रयागराज आने वाले लोगों की संख्या घट गई। इसे देखते हुए एयरलाइंस कंपनियों ने प्रयागराज आने वाली फ्लाइट के रेट कम कर दिए। दिल्ली से प्रयागराज की फ्लाइट अब 10-12 हजार रुपए में मिल रही है।
प्रयागराज के लिए अभी किराया
Mahakumbh Flight Ticketफिलहाल आज यानी 1 फरवरी को दिल्ली से प्रयागराज जाने वाली सेम डे फ्लाइट का किराया 13000 रुपये के आसपास है। जबकि एक दिन बाद 2 व 3 फरवरी के लिए आप 8000 रुपये तक में टिकट बुक कर सकते हैं। ये फ्लाइट्स एयर इंडिया, स्पाइस जेट और इंडिगो की हैं।गौर करने वाली बात है इससे पहले प्रयागराज के लिए हवाई टिकट का रेट एक समय 21000 रुपये तक पहुंच गया था। और एयरलाइन कंपनियां मनमाना किराया वसूल रही थीं।