Raigarh News: शॉर्टकट रास्ता से घुसने के लिए SECL खदानों के पास त्रिपुरा रायफल के जवानों पर हुआ था हमला,रायगढ़ पुलिस ने 4 आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल
Raigarh News कुड़ेकेला। जिले के छाल एसईसीएल सब एरिया में शॉर्टकट रास्ते से खदान में गाड़ी घुसाने की बात को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा त्रिपुरा रायफल के जवानों पर हमला करने के एक मामले में फरार 4 आरोपियों को छाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हिरासत में लिए गए आरोपितों में एक नाबालिग भी शामिल है। बीते 15 दिसंबर को छाल एसईसीएल इलाक़े में ग्रामीणों और त्रिपुरा रायफल के जवानों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इस घटना में जवानों के साथ कुछ ग्रामीण भी घायल हुए थे।
Raigarh News इस मामले में जवानों की ओर से की गई रिपोर्ट पर पुलिस आईपीसी की धारा 147, 145, 186, 342, 332, 353, और धारा 447 के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे की पड़ताल कर रही थी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में एक आरोपी रवि ठाकुर उम्र 34 साल साकिन बांधापाली को पिछले माह ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। आरोपी रवि ने पुलिस को दिए बयान में अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की बात कबूल की थी।इस गंभीर मामले में पुलिस ने फरार 4 आरोपितों को हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में नसीब खान, गुलशन कंवर और अजित कुमार उर्फ बल्लू सहित एक नाबालिग आरोपी शामिल है। पुलिस के मुताबिक इस वारदात में प्रयुक्त डंडा को भी जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि नाबालिग आरोपी को किशोर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाना है।