रायगढ़

Raigarh News रायगढ़ पुलिस की नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, नशीली इंजेक्शन प्रतिबंधित कैप्सूल सिरप बेचने वाले रैकेट का भंडाफोड़…..

स्थानीय डीलर, उड़ीसा के मेडिकल स्टोर का संचालक समेत नशे की सामाग्री खरीदी-बिक्री करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की छापेमारी में प्रतिबंधित दावों का जखीरा बरामद

Raigarh News (1) घासी राम सिदार पिता ननकी राम सिदार उम्र 54 वर्ष निवासी धांगरडिपा शीतला मंदिर के पास थाना कोतवाली (स्थानीय डीलर)
(2) सुरेश वर्मा पिता महतु वर्मा उम्र 25 साल निवासी कयाघाट मुक्तिधाम के सामने थाना जूटमिल (बेचने वाला )
(3) दिलीप सिंह राजपूत पिता पितांबर सिंह राजपूत उम्र 32 साल निवासी जूटमिल बाजीनपाली महरापारा थाना जूट मिल (बेचने वाला )
जप्ती- नशीली दवा ब्युट्रम एम्युिंल- 435 नग, नशीली दवा एस.पी. ट्रेमाडोल -416 नग, कुल कीमत- 1,27,650 रूपये ।

थाना जूटमिल मामले में गिरफ्तार आरोपी-

1- राजकुमार खटर्जी उर्फ पिन्टु पिता मकुन्द खटर्जी उम्र 30 वर्ष साकिन कबीर चौक खटर्जी गली थाना जूटमिल जिला रायगढ़ (बेचने वाला )
2- पदम लोचन मेहर पिता मधुसूदन मेहर 48 साल निवासी कनकपुर थाना रेंगाली जिला झारसुगुडा (ओडिसा) (मेडिकल संचालक )
3- चंद्रशेखर मेहर पिता मधुसूदन मेहर 52 साल निवासी कनकपुर थाना रेंगाली जिला झारसुगुडा (ओडिसा)(मेडिकल संचालक का भाई)
जप्ती- नशीली दवा एस.पी. ट्रेमाडोल -2321 नग, नशीली ब्युट्रम एम्युगुल – 1620 नग, नशीली दवा एलप्रेक्स – 3750 नग, नशली दवा नाईट्राजेपाम-1300 नग, कुल बाजार मूल्य 13 लाख 48 हजार 650 रूपये ।

 गांजा 6 किलो, कुल बाजार कीमत -1,20,000 रूपये

रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर रायगढ़ शहर में प्रतिबंध नशीली दवाएं टैबलेट सिरप एवं नशीली इंजेक्शन बेचने वाले गिरोह के सदस्यों के साथ पुलिस ने स्थानीय डीलर तथा इनके सप्लाई चैन पर कार्यवाही करते हुए ओडिशा के मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कार्यवाही कर अवैध रूप से प्रतिबंधित दवाएं बिना डॉक्टर प्रिस्क्रिप्शन पर्ची देख बिक्री करने वाले मेडिकल स्टोर संचालक और उसके भाई को गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों से जप्त नशीली दवाएं जप्त कर एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कर आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है ।
केस नं0 -1
एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल को शहर में नवयुवकों को आसानी से प्रतिबंधित दवाएं बिना डॉक्टर प्रिस्क्रिप्शन पर्ची के उपलब्ध होने की जानकारी मिल रही थी जिसे नवयुवक नशे के रूप में उपयोग कर रहे थे जिस पर कार्यवाही के निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया गया । इसी क्रम में थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र का रामकुमार खटर्जी अपने किराना दुकान में प्रतिबंधित दवाएं बिक्री कर रहा है सूचना पर तत्काल जूटमिल पुलिस द्वारा संदेही के किराना दुकान पर दबिश दिया गया जहां । आरोपी के कब्जे से दो अलग-अलग कंपनियां प्रतिबंध दर्द निवारक कैप्सूल 305 नाग कैप्सूल कीमती 2803 रुपए का जप्ती किया गया । आरोपी पर थाना जूटमिल में 21, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही का कर आरोपी से उसके लिंक के संबंध में पूछताछ किया गया जिसे पूछताछ में कनकतुरा थाना रेंगली जिला झारसुगुड़ा के मधुसूदन मेडिकल स्टोर से प्रतिबंधित दवाएं बिना डॉक्टर पर्ची के खरीद कर लाना और रायगढ़ शहर में बिक्री करना बताया । एसपी दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा सीएसपी अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में थाना कोतवाली, जूटमिल और साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए पुलिस टीम द्वारा तत्काल कनकपुरा मधुसूदन मेडिकल स्टोर में दबिश दी इसके संचालक पदम लोचन मेहर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपने भाई के साथ मादक पदार्थ गांजा, नशीले टैबलेट और इंजेक्शन की बिक्री करना बताया । पुलिस टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी साझा कर विधिवत ड्रग्स विभाग को सूचना देकर संयुक्त टीम द्वारा मेडिकल स्टोर पर छापेमार कार्यवाही की गई आरोपियों से 6KG गांजा, भारी मात्रा में नशली दवाएं, इंजेक्शन, सिरप की जप्ती कार्यवाही की गई । आरोपी पदम लोचन और उसके भाई चंद्रशेखर को थाना जूटमिल के अपराध में संयुक्त आरोपी बनाया गया है।

Also Read Raigarh News :- S P दिव्यांग पटेल ने ली रायगढ़ मेडिकल एसोसिएशन की बैठक, दवा विक्रेताओं को बगैर डाक्टर पर्ची दवाएं नहीं देने की समझाइश….

IRCTC के टूर पैकेज से सस्ते में करे माता वैष्णो के दर्शन, यहाँ देखे जाने का प्लान, इसकी कीमत और सुविधाएं

Healthy Morning Routine : सुबह की ये 5 अच्छी आदतें शरीर को रखेगी फिट, आज से ही बनाएं रूटीन का हिस्सा

Bhojpuri Song: खेसारी और आम्रपाली का नया गाना आया सामने, दिखा भर-भरकर रोमांस, वीडियो यूट्यूब पर हुआ पॉपुलर

केस नं0 -2

इसी क्रम में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे को उनके लगाए मुखबीर से सूख्ना मिली कि रेलवे स्टेशन के पास सुरेश वर्मा नाम का व्यक्ति नशीली टैबलेट बेच रहा है । तत्काल कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा रेलवे स्टेशन पर ताबीज देकर सुरेश वर्मा को हिरासत में लिया गया । सुरेश शर्मा के कब्जे से पुलिस को 128 नग प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल कीमत 8726 रुपए और बिक्री रकम ₹300 बरामद किया गया । आरोपी सुरेश वर्मा से नशीली दवाओं के संबंध में पूछताछ करने पर सुरेश वर्मा ने घासीराम सिदार निवासी धांगरडिपा शीतला मंदिर के पास से नशीली दवाएं खरीद कर लाना और बेचना बताया और ₹20000 एडवांस में देना बताया । सीएसपी रायगढ़ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा घासी राम सिदार के घर दबिश दिया गया । जहां मौके पर दिलीप सिंह राजपूत पहले से नशीली दवाएं खरीदने खड़ा मिला । पुलिस टीम द्वारा विधिवत स्टाफ की तलाशी देकर संदेही घासीराम सिदार की तलाशी ली गई जिसके पास से 130 नग एम्पुल नशीली इंजेक्शन कीमती 7760 रुपए और बिक्री रकम करीब ₹5000 बरामद हुआ । वहीं आरोपी दिलीप सिंह राजपूत के कब्जे से पुलिस ने नशीली इंजेक्शन 260 नग कीमत 15516 रुपए तथा नगदी रकम ₹8000 जप्त किया गया है । तीनों आरोपियों पर थाना कोतवाली में धारा 21(B), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है । आरोपियों से पूछताछ में कुछ अहम जानकारियां हाथ लगी है, इस ओर भी कोतवाली पुलिस जांच कार्यवाही कर रही है ।

Raigarh News  एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा पुलिस टीम को क्षेत्र में इसी प्रकार अन्य मादक पदार्थ विक्रय करने वालों पर निगाह रखकर कार्यवाही का निर्देश सभी राजपत्रित अधिकारियों को अपने पर्यवेक्षण में कराने के निर्देश दिइये गये हैं । एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन तथा एडिशनल एसपी संजय महादेवा के मार्गदर्शन पर पुलिस टीम के नेतृत्वकर्ता नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय के सुपरविजन में एनडीपीएस एक्ट के कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे, थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज, उप निरीक्षक संजय नाग, एएसआई चंदन नेताम, गौतम सिंह ठाकुर, भागीरथी चौधरी प्रधान आरक्षक श्रीराम साहू, जगदीश नायक, रामनाथ बनर्जी, हेमंत पात्रे, आरक्षक जगमोहन ओग्रे,उत्तम सारथी, मनोज पटनायक, विनोद शर्मा, संदीप भगत, बंशीलाल रात्रे, विकास सिंह, साइबर सेल के आरक्षक प्रशांत पंडा, महेश पंडा, विकास प्रधान, नवीन शुक्ला, प्रताप बेहरा, विक्रम सिंह, पुष्पेंद्र जाटवर तथा महिला आरक्षक आशा सिदार, प्रतीक्षा मिंज की अहम भूमिका रही है ।

Related Articles

Back to top button