"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – पॉलीहाउस और शेड नेट लगाने के लिए 50% सब्सिडी दे रही है सरकार, जाने इसमें खेती करने के फायदे और कैसे करें आवेदन?
बिजनेस

पॉलीहाउस और शेड नेट लगाने के लिए 50% सब्सिडी दे रही है सरकार, जाने इसमें खेती करने के फायदे और कैसे करें आवेदन?

पॉलीहाउस और शेड नेट लगाने के लिए 50% सब्सिडी दे रही है सरकार, जाने इसमें खेती करने के फायदे और कैसे करें आवेदन?

पॉलीहाउस और शेड नेट लगाने के लिए 50% सब्सिडी दे रही है सरकार, जाने इसमें खेती करने के फायदे और कैसे करें आवेदन?
केंद्र और राज्य सरकारें किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई नई-नई योजनाएं चलाती रहती हैं. इसी कड़ी में बिहार सरकार ने किसानों के लिए नई योजना लाई है. जिसके तहत राज्य सरकार किसानों को पॉलीहाउस और शेड नेट में खेती करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. इसके लिए राज्य सरकार किसानों को सब्सिडी भी दे रही है. ऐसे में किसान योजना का फायदा उठाने के लिए बागवानी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते है.

पॉलीहाउस और शेड नेट लगाने के लिए 50% सब्सिडी दे रही है सरकार, जाने इसमें खेती करने के फायदे और कैसे करें आवेदन?

किसानों को 50% सब्सिडी दे रही है सरकार

पॉलीहाउस और शेड नेट में खेती करने पर बिहार कृषि विभाग के मुताबिक, किसानों को 50 फीसदी तक अनुदान दिया जा रहा है. इसके तहत पॉलीहाउस लगाने पर किसानों को प्रति वर्ग मीटर 935 रुपये की लागत पर 50 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी. जबकि शेड नेट के लिए प्रति वर्ग मीटर की इकाई 710 रुपये पर 50 फीसदी यानी 305 रुपये दिए जाएंगे. सरकार के इस फैसले से किसानों की आय बढ़ेगी और उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी. आइये जानते है पॉलीहाउस और शेड नेट का फायदा और कैसे करें आवेदन?

पॉलीहाउस और शेड नेट में खेती करने के फायदे 

पॉलीहाउस और शेड नेट में खेती करने के फायदो के बारे में बात करे तो इसमें सालभर फलों और सब्जी की खेती कर सकते है. इससे 3-5% तापमान में कमी और 90% कीट आक्रमण में कमी आती है तथा ड्रिप सिंचाई द्वारा 90 फीसदी जल का बचाव होता है, इससे
70-80 kmph हवा गतिरोधक क्षमता के साथ ही किसानो की आय 2 गुना हो जाती है.

योजना का लाभ उठाने के लिए कैसे करें आवेदन?

  • इसके लिए बागवानी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाएं.
  • वेबसाइट पर उपलब्ध ‘संरक्षित खेती द्वारा बागवानी विकास योजना’ के लिए ‘आवेदन करें’ लिंक पर जाएं।
  • और जरूरी डीटेल भरकर आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त का इतज़ार खत्म , किसानों के खाते में जल्द आएगा पैसा

Related Articles

Back to top button