देश

MP Congress Mhow Rally: कांग्रेस का मेगा शो आज, राहुल गांधी, प्रियंका और खरगे भी होंगे शामिल…

MP Congress Mhow Rallyमध्य प्रदेश के महू में आज कांग्रेस का मेगा शो होने वाला है, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से लेकर कांग्रेस के सभी दिग्गज जुटने वाले हैं. कांग्रेस ने इस रैली को ‘जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली’ दिया है, यह कांग्रेस की साल की पहली बड़ी रैली है, जिसमें सभी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष जुटेंगे, महू में कांग्रेस ने डेढ़ लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा है. ऐसे में प्रदेशभर से कांग्रेस के कार्यकर्ता इस रैली में शामिल होने के लिए महू पहुंचे हैं, यह कांग्रेस का साल का पहला बड़ा अभियान है.

कांग्रेस ने महू को ही क्यों चुना 

कांग्रेस ने इस बड़ी रैली के लिए मध्य प्रदेश के महू को क्यों ही चुना, इसको लेकर राजनीतिक जानकारों का कहना है कि महू में कांग्रेस की मेगा रैली की सबसे बड़ी वजह तो यही है कि यह ‘संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली है.’ इसके अलावा मध्य प्रदेश देश के उन राज्यों में शामिल है जहां एससी और एसटी आबादी बड़ी संख्या में है, वहीं महू ऐसी जगह पर स्थित है, जहां से कांग्रेस एमपी के साथ-साथ महाराष्ट्र, राजस्थान, यूपी, छत्तीसगढ़, और गुजरात जैसे राज्यों को साध सकती है, जहां एससी और एसटी अबादी सबसे ज्यादा है. ऐसे में कांग्रेस एक हिंदी पट्टी राज्य से दूसरे कई राज्यों तक पकड़ मजबूत करना चाहती है, यही वजह है कि इस रैली में कांग्रेस के दूसरे राज्यों के कार्यकर्ता भी पहुंच रहे हैं.

MP Congress Mhow Rallyप्रदेश में SC-ST आबादी की पकड़ सबसे मजबूत मानी जाती है, इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि मध्य प्रदेश में एससी यानि अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 230 विधानसभा सीटों में से 35 सीटें आरक्षित हैं, जबकि लोकसभा की 29 में से 4 सीटें आरक्षित हैं, जबकि यह वर्ग प्रदेश की 80 से ज्यादा सीटों पर असर रखता है, 2023 के चुनाव के हिसाब से फिलहाल 35 में से 26 सीटों पर बीजेपी के विधायक जीतें थे, जबकि 9 सीटें कांग्रेस को मिली थी. जबकि लोकसभा की सभी चार सीटों पर बीजेपी ही जीती

Related Articles

Back to top button