टाटा का मार्केट क्रेश करने आ रही है महिंद्रा की नयी एसयूवी, 360 डिग्री कैमरा फीचर के साथ मिलेंगे एक से बढ़कर एक प्रीमियम फीचर्स

टाटा का मार्केट क्रेश करने आ रही है महिंद्रा की नयी एसयूवी, 360 डिग्री कैमरा फीचर के साथ मिलेंगे एक से बढ़कर एक प्रीमियम फीचर्स ,महिंद्रा अपनी एसयूवी के मामले में बहुत पॉपुलर है और महिंद्रा लगातार भारतीय एसयूवी मार्केट में अपना विस्तार कर रही है. हालही में कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने 9-सीटर महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस (Mahindra Bolero Neo+) को भारतीय बाजार में उतारा है, जोकि ग्राहक द्वारा बहुत ज्यादा पसंद करि गयी थी. इसी के साथ अब ये खबर सामने आई है की कंपनी आने वाली 29 अप्रैल को नई महिंद्रा एक्सयुवी 3एक्सओ (Mahindra XUV 3XO) को लॉन्च करेगी. इस शानदार एसयूवी का लोग बाहर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है.
महिंद्रा अपने तगड़े फीचर्स की वजह से बहुत फेमस कंपनी है. महिंद्रा की कार्स में आपको बेहतर डिजाइन के साथ बहुत दमदार फीचर्स अवेलेबल कराये जाते है. कई रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इस एसयूवी को नए डिजाइन के अलावा काफी प्रीमियम इंटीरियर के साथ बाजार में पेश करेगी. आपको महिंद्रा की इस कर में नई और एडवांस फीचर्स के साथ ही नए Aisin-सोर्स्ड 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मिल सकते हैं. इस XUV300 के अपडेटेड वर्जन को कंपनी कई मायनों में कंपनी आधुनिक बनाने वाली है और इन्ही कारणों से लोगो के द्वारा इसे इतना पसंद किया जा रहा है.
टाटा का मार्केट क्रेश करने आ रही है महिंद्रा की नयी एसयूवी, 360 डिग्री कैमरा फीचर के साथ मिलेंगे एक से बढ़कर एक प्रीमियम फीचर्स
महिंद्रा की इस एसयूवी में कई सरे लेटेस्ट फीचर्स ऐड किये गए है. कंपनी का दावा है कि नई महिंद्रा एक्सयुवी 3एक्सओ (Mahindra XUV 3XO) में सेगमेंट फर्स्ट पैनोरमिक सनरूफ फीचर दिया जाएगा. आपको बता दे की पैनोरमिक सनरूफ फीचर ज्यादातर प्रीमियम गाड़ियों में ही आती है. इसी के साथ 3XO एसयूवी में यह फीचर मिलना काफी शानदार बात है. इस नई एसयूवी में कंपनी लेवल 2 ADAS टेक्नोलॉजी के साथ ही वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स भी देने वाली है. इसी के साथ इसकी खाश बात तो ये है की इसमें आपको बेहतर ड्राइविंग अनुभव और पार्किंग को आसान बनाने के लिए 360 डिग्री कैमरा फीचर भी मिलेगा.
यह भी पढ़ेMG Hector Blackstorm का माइलेज देख चौक जाओगे ,ये स्टाइलिश कार धांसू फीचर्स से है भरपूर
आपकी जानकारी के लिए बता दे की महिंद्रा एक्सयुवी 3एक्सओ (Mahindra XUV 3XO) में कंपनी XUV300 की तरह ही 1.5L डीजल, 1.2L डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो और 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प दे सकती है और इसी में आपको कई ट्रांसमिशन ऑप्शन्स भी मिल सकते हैं. इसी के साथ इसमें नया 6-स्पीड ऑटोमैटिक, 6-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स शामिल हैं. इसमें आपको कई सारे कलर ऑप्शन भी मिल रहे है. जिसमे की आपको अपने पसंद के हिसाब से कलर का चुनाव करने में आसानी होगी. अब देखना होगा कि लॉन्च होने के बाद लोगो के बीच इस एसयूवी को लेकर कैसा उत्साह रहता है.