बिजनेस

IRCTC Pay Later Service: अब बिना पेमेंट किए बुक करें ट्रेन का कंफर्म टिकट, बाद में करें पेमेंट, यहां जानें IRCTC की ये नई स्कीम…

IRCTC Pay Later Service: यदि आप ट्रेवल करने का प्लान कर रहे हैं लेकिन आपके पास टिकट बुक करने के लिए रुपये नहीं हैं, तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। आपकी टिकट बिना पैसे के भी बुक हो जाएगी।

 

इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने ‘Book Now, Pay Later’ नामक सेवा शुरू की है। इसका मतलब यह है कि यात्री बुकिंग के कुछ दिन बाद भुगतान कर सकते हैं। यात्रियों को यह सुविधा केवल ऑनलाइन बुकिंग कराने पर ही मिलेगी।

 

Book Now, Pay Later Service

यदि आप इंडियन रेलवे (Indian Railway) में यात्रा करते हैं तो आपको रेलवे की सुविधाओं के बारे में पता होना चाहिए। रेलवे टिकट बुकिंग के लिए कई ऑप्शन उपलब्ध कराता है।

लेकिन क्या आप रेलवे की ‘Book Now, Pay Later’ सेवा के बारे में जानते हैं? यदि आप नहीं जानते तो जान लिजिए। रेलवे यह सेवा उन लोगों को दे रहा है जिनके पास टिकट बुक करने के लिए पैसे नहीं होते।

 

IRCTC की ‘Book Now, Pay Later’ सेवा का उपयोग करके रिजर्वेशन किया जा सकता है, जिसके लिए बाद में पेमेंट करने का ऑप्शन भी उपलब्ध है।

 

कैसे बुक करें टिकट?

बिना भुगतान के टिकट बुकिंग की प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। जिसमें कुछ महत्वपूर्ण नियमों का पालन करना होगा। पे लेटर सेवा का लाभ उठाने के लिए, IRCTC वेबसाइट के भुगतान पेज पर ‘ePaylater’ दिखाई देगा।

 

टिकट बुक करने के लिए ‘ePaylater’ का चयन करने के बाद, आपको पेमेंट लिंक के साथ एक ईमेल और मैसेज प्राप्त होगा। जिसमें 14 दिनों के अंदर पेमेंट किया जा सकेगा। इसके अलावा, नियमों में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यदि 14 दिनों के भीतर भुगतान नहीं किया जाता है, तो अतिरिक्त चार्ज लगाया जा सकता है या टिकट कैंसल किया जा सकता है

जनरल टिकट कैसे बुक करें

IRCTC Pay Later Serviceजनरल टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले IRCTC ऐप या साइट पर लॉग इन करें। जहां बुक नाउ ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको कुछ जानकारी और कैप्चा कोड भरना होगा। इसके बाद पेमेंट पेज खुलेगा जिसमें क्रेडिट, डेबिट, भीम एप और नेट बैंकिंग का विकल्प दिखाई देगा, जिसके जरिए पेमेंट करके टिकट बुक किया जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button