Google: Google ने धांसू फीचर्स के साथ रिलीज की Android 16 Beta 1, जानें कैसे करें डाउनलोड…

Google अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। बहुत जल्द आपका स्मार्टफोन चलाने का एक्सपीरियंस बदलने वाला है। दरअसल गूगल की तरफ से करोड़ों स्मार्टफोन्स यूजर्स के लिए Android 16 Beta 1 को रिलीज कर दिया गया है। एंड्रॉयड के इस नए वर्जन में कई तरह के धांसू फीचर्स मिलने वाले हैं। गूगल ने फिलहला इसे पिक्सल स्मार्टफोन्स के लिए जारी किया है लेकिन बहुत जल्द ये सभी डिवाइसेस के लिए रिलीज किया जाएगा।
आपको बता दें कि गूगल की तरफ से पिछले साल नवंबर महीने में नए एंड्रॉयड वर्जन का डिवेलपर प्रिव्यू पेश किया था और अब इसका बीटा वर्जन पेश कर दिया गया है। अगर Android 16 Beta 1 के फीचर्स का फायदा लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास Pixel 6 के बाद का कोई पिक्सल स्मार्टफोन होना जरूरी है।
नए एंड्रॉयड वर्जन में मिलेंगे धांसू फीचर्स
अगर आपके पास पिक्सल स्मार्टफोन है तो आप आसानी से बीटा प्रोग्राम के लिए साइन-अप कर सकते हैं। आइए आपको Android 16 Beta 1 वर्जन में कई सारे धमाकेदार फीचर्स मिलने वाले हैं। ऐप्स के बेहतर इंटीग्रेशन के लिए गूगल लगातार एक दमदार स्क्रीन एडॉप्टिबिलिटी पर काम कर रहा है। ऐसे में Android 16 Beta 1 में ऐप्स एडॉप्टिबिलिटी का फीचर्स मिल सकता है। नए एंड्रॉयड बीटा वर्जन में आपको पहले से कहीं बेहतर यूआई और एक्सेसिबिलिटी मिलने वाली है।
Android 16 Beta 1 वर्जन में आपको आपको अपने डेटा और प्राइवेसी के लिए नए सिक्योरिटी फीचर मिलने वाले हैं। Android 16 Beta 1 में यूजर्स को ऐप्स में फ्लुएड एनिमेशन फीचर देखने को मिलेगा। नए अपडेट के साथ ही ऐप्स में नए और बेहतर ट्रांजिशन्स भी देखने को मिलने वाले हैं। गूगल नए एंड्रॉयड अपडेट में स्मार्ट 3 बटन नेविगेशन प्रिव्यू का फीचर देने जा रहा है। इसमें जब यूजर्स किसी भी बटन पर लॉन्ग प्रेस करेंगे तो उन्हें एक प्रिव्यू दिखाई देगा।
ऐसे इंस्टॉल कर सकते हैं नया बीटा वर्जन
GoogleAndroid 16 का पब्लिक बीटा वर्जन गूगल पिक्सल डिवाइसेज के लिए उपलब्ध है और इसका स्टेबल अपडेट इस साल की दूसरी तिमाही में रिलीज हो सकता है। अगर आपके पास गूगल पिक्सल स्मार्टफोन है तो आपको गूगल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Android Beta Program का हिस्सा बनना होगा। इसके बाद आपको नया अपडेट डाउनलोड करने और यूज करने का विकल्प अपने आप मिल जाएगा।