February Car Discount 2025: फरबरी में इन गाड़ियों पर है सबसे ज्यादा डिस्काउंट, महिंद्रा Thar पर 1.25 लाख की छूट!
![](https://rghnews.com/wp-content/uploads/2025/02/InCollage_20250210_171546548-780x470.jpg)
February Car Discount 2025: फरवरी का महीना नई कार खरीदने के लिए सही समय साबित हो सकता है, क्योंकि कई कार कंपनी ने अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए आकर्षक डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं। महिंद्रा की पॉपुलर एसयूवी थार (Mahindra Thar) और फॉक्सवैगन की टाइगुन (Volkswagen Tigun) पर इस महीने स्पेशल छूट मिल रही है।
Mahindra Thar पर 1.25 लाख तक की छूट
महिंद्रा अपनी पॉपुलर एसयूवी थार (Mahindra Thar) पर 1.25 लाख रुपये तक का भारी डिस्काउंट दे रही है। सबसे अधिक छूट थार के 3-डोर पेट्रोल 2WD वेरिएंट (2024) पर अवेलेवल है।
वहीं, पेट्रोल और डीजल 4WD वेरिएंट्स (2024) पर 1 लाख रुपये तक की छूट का लाभ उठाया जा सकता है। थार की कीमत 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
Thar इंजन ऑप्शन
थार में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं:
0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन: यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के साथ आता है।
2-लीटर डीजल इंजन: यह इंजन भी 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स से लैस है।
February Car Discount 2025दोनों इंजन सिटी और हाईवे पर दमदार प्रदर्शन करते हैं। हालांकि, थार का बड़ा साइज छोटे रास्तों पर हैंडलिंग को थोड़ा चैलेंजिंग बना सकता है।
Volkswagen Taigun Price in India
फॉक्सवैगन की इस कार के 2024 मॉडल का स्टॉक क्लियर करने के लिए 2 लाख 20 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. पिछले महीने इस कार पर 2 लाख का डिस्काउंट था, लेकिन इस महीने डिस्काउंट अमाउंट को बढ़ा दिया गया है. वहीं, इस कार का 2025 मॉडल आप लोगों को फरवरी में 80 हजार रुपए की छूट के साथ मिल जाएगा. इस कार की कीमत 11.69 लाख (एक्स शोरूम) से शुरू होती है.
Maruti Suzuki Invicto Price in India
February Car Discount 2025मारुति सुजुकी के इस गाड़ी का 2024 Alpha मॉडल इस महीने आप लोगों को 3 लाख 15 हजार रुपए तक की भारी छूट के साथ मिल जाएगा. वहीं, 2025 मॉडल पर 2.15 लाख तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस कार की कीमत 25.51 लाख से 29.22 लाख तक है, बता दें कि इस कार के Alpha मॉडल की कीमत 29 लाख 22 हजार रुपए है. ये सभी कीमतें एक्स शोरूम प्राइस हैं.