टेक्नोलोजी

DeepSeek AI: DeepSeek ऐप ने दुनियाभर में मचाया तहलका, जानिया कैसे करें डाउनलोड…

DeepSeek AIपिछले दो-तीन साल AI के नाम रहे हैं। चैटजीपीटी के लॉन्च के बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में अलग ही भूचाल आया है। अब एक नए चैटबॉट की एंट्री हो चुकी है। इसे चीन ने बनाया है। खास बात है कि AI मॉडल को तैयार करने में बहुत कम लागत आई है, जिसकी वजह से यह दुनियाभर में फ्री में इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध है।

अब ऐसे में सवाल है कि DeepSeek AI में ऐसा क्या खास है, जो दूसरे चैटबॉट नहीं कर पाए। इसे चीन की एक रिसर्च लैब ने बनाया है। इसका मुकाबला ChatGPT, Gemini, Claude AI और मेटा AI जैसे प्लेटफॉर्म से हो रहा है।

दूसरे एआई मॉडल से कैसे अलग?

DeepSeek AIसोमवार 27 जनवरी तक डीपसीक V3 अमेरिका में Apple स्टोर पर सबसे अधिक डाउनलोड किया जाने वाला ऐप बन गया। यह इस मायने में खास है कि ऐप को चीन की एक रिसर्च लैब ने बनाया है। डीपसीक वी3 एक 671 बिलियन पैरामीटर एक्सपर्ट्स का मिक्स्चर है और यह ‘एडवांस रीजनिंग मॉडल’ का इस्तेमाल करता है, जो इसे ओपनएआई के 01 से बेहतर बना देता है

ऐसे करे डाउनलोड

डीपसीक इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे अपने iPhone पर डाउनलोड करना होगा। आप चाहें तो वेब पर भी इसे एक्सेस कर सकते हैं।

 

-डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले App Store पर जाएं

-इसके बाद सर्च बार में DeepSeek टाइप करें

-फिर जब स्क्रीन पर ऐप दिखे तो Get बटन पर क्लिक करें

 

 

Related Articles

Back to top button