Tata Nexon CNG: टाटा नेक्सॉन iCNG डार्क एडिशन लॉन्च, जानें माइलेज और फीचर्स…

Tata Nexon CNGटाटा मोटर्स ने अपने मोस्ट अवेटेड नेक्सन CNG रेड डार्क को लॉन्च कर दिया है. टाटा ने इस कार की शुरुआती कीमत एक्स-शोरूम 12.70 लाख रुपए से 13.69 लाख रुपए तक रखी हैं. कंपनी ने इसे तीन वैरिएंट में लांच किया है. फियरलेस+ PS, क्रिएटिव+ PS और क्रिएटिव+S वैरिएंट.
कार के रेड डार्क एडिशन की बात करें तो इसमें रेड कलर के एक्सेंट के साथ एक्सटीरियर में कार्बन ब्लैक पेंट स्कीम मिलती है, जो कार को काफी प्रीमियम लुक देने में कामयाब हो रही है. कंपनी ने कार के अंदर भी इसी थीम को बरकरार रखा है.
कंपनी ने इसे तीन अलग-अलग वैरिएंट में लांच किया है. टाटा नेक्सन CNG रेड डार्क क्रिएटिव+S की कीमत 12.70 लाख रुपए है, वहीं नेक्सन CNG रेड डार्क क्रिएटिव+PS की कीमत 13.70 लाख रुपए और रेड डार्क फियरलेस+PS की कीमत 13.70 लाख रुपए है
कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें रेड लेदरेट अपहोल्स्ट्री, रेड सिलाई और पियानो ब्लैक इंटीरियर ट्रिम को शामिल किया गया हैं. सबसे हाई-स्पेक फियरलेस+ PS वैरिएंट में डुअल 10.20-इंच डिजिटल स्क्रीन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, रियर AC वेंट के साथ क्लाइमेट कंट्रोल, LED लाइट पैकेज और कई लेंग्वेज में ऑपरेटेड के लिए वॉयस सपोर्ट का ऑप्शन मिल जाता है. इनके अलावा इस कार में पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिल जाते हैं.
Tata Nexon CNGइस कार के CNG टैंक की कैपेसिटी 60 लीटर और बूट स्पेस 321 लीटर है. टाटा ने दावा किया है कि ये कार 17.44 किमी/किग्रा माइलेज देने की क्षमता रखता है. हालांकि, इसका रियल माइलेज शहर में 11.65 किमी/किग्रा और हाईवे पर 17.5 किमी/किग्रा के आसपास रहेगा