ऑटोमोबाइल

दुनिया का सबसे पसंदीदा स्मार्टफोन Samsung Galaxy s 23 Ultra आपको मिल रहा मात्र इतनी सी कीमत मे इसके जोरदार कैमरा और स्मार्ट फीचर ने मार्केट मे मचाया बवाल

दुनिया का सबसे पसंदीदा स्मार्टफोन Samsung Galaxy s 23 Ultra आपको मिल रहा मात्र इतनी सी कीमत मे इसके जोरदार कैमरा और स्मार्ट फीचर ने मार्केट मे मचाया बवाल

दुनिया का सबसे  पसंदीदा स्मार्टफोन Samsung Galaxy s 23 Ultra आपको मिल रहा मात्र इतनी सी कीमत मे इसके जोरदार कैमरा और स्मार्ट फीचर ने मार्केट मे मचाया बवाल सैसमंग के इस फोन Galaxy S23 Ultra में 200 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है। यह कंपनी का सबसे बड़े सेंसर वाला पहला फोन भी है। Samsung Galaxy S23 Ultra के 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,24,999 रुपये है जो कि Galaxy S22 Ultra की कीमत के मुकाबले करीब 15 हजार रुपये अधिक है।

दुनिया का सबसे पसंदीदा स्मार्टफोन Samsung Galaxy s 23 Ultra आपको मिल रहा मात्र इतनी सी कीमत मे इसके जोरदार कैमरा और स्मार्ट फीचर ने मार्केट मे मचाया बवाल

Also read-

अपने दमदार अंदाज से मार्केट मे तहलका मचा रही है New Mahindra Bolero 2024 कार देखे इसके जोरदार फीचर और पावर सस्पेंसियल

Samsung Galaxy s 23 Ultra डिजाइन

Samsung Galaxy S23 Ultra की डिजाइन और फील प्रीमियम है। डिस्प्ले की स्टाइल कर्व्ड है और डिस्प्ले का एरिया Samsung Galaxy S22 Ultra के मुकाबले अधिक है। Samsung Galaxy S23 Ultra का रियर कैमरा सेटअप भी पहले वाले वर्जन के मुकाबले अलग है। लेंस के रिंग की साइज थोड़ी बड़ी है और लेंस की जगह भी बदली गई है। सिर्फ लेंस रिंग के कारण ही आप Samsung Galaxy S22 Ultra के कवर को Samsung Galaxy S23 Ultra में इस्तेमाल नहीं कर सकते, हालांकि डिस्प्ले और बॉडी की साइज एक ही जैसी है।

Samsung Galaxy s 23 Ultra फीचर्स

सैमसंग का Galaxy S23 Ultra कनेक्टिविटी फीचर के साथ आता है। सैमसंग गैलेक्सी के दूसरे प्रोडक्ट्स Galaxy Book, Galaxy Tab Galaxy Watch के साथ कनेक्टिविटी का फीचर यूजर के हर काम को आसान बनाता है। इसके अलावा नए स्मार्टफोन में S Pen भी दिया जाता है। इस यूनिक पेन की वजह यूजर डिवाइस में ऐप्स का क्विक एक्सेस आसानी से पाते हैं।

Samsung Galaxy s 23 Ultra कैमरा बेस्ट फीचर्स

यह पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा की तरह ही दिखता है। हाल ही में लॉन्च किए गए सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा के बीच प्रमुख अंतर कैमरा सेटअप पैनल है, जो S22 की तुलना में बड़ा है। फोन देखने में अल्ट्रा प्रीमियम लगता है। फोन में दाहिने पैनल पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन हैं, और निचले पैनल पर एस पेन, स्पीकर वेंट, टाइप-सी पोर्ट और एक सिम ट्रे है। यह फोन थोड़ा सा भारी है, लेकिन फोन की साइज को देखने पर हल्का प्रतीत होता है। बता दें कि जब डिस्प्ले और कलर वाइब्रेंसी की बात आती है तो सैमसंग आपको कभी निराश नहीं करता है। बॉडी में आर्मर एल्यूमीनियम का इस्तेमाल हुआ है। गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा सैमसंग के डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले के साथ 1,440 x 3,088 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है। फोन की डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1,750 निट्स है।

दुनिया का सबसे पसंदीदा स्मार्टफोन Samsung Galaxy s 23 Ultra आपको मिल रहा मात्र इतनी सी कीमत मे इसके जोरदार कैमरा और स्मार्ट फीचर ने मार्केट मे मचाया बवाल

Samsung Galaxy s 23 Ultra ऑफर

सैमसंग के इस ऑफर का फायदा 31 जनवरी तक मिलेगा. इसमें आप Samsung के 98-inch स्क्रीन साइज वाले Neo QLED 4K और QLED 4K टीवी पर मिल रहे प्रमोशनल ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. ऑफर के तहत इन टीवी के साथ कंपनी अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S23 Ultra फ्री दे रही है

also read-Mahindra xuv 700 मार्केट मे सबको हिलाके रख देंगी महिंद्रा की ये पावरफूल इंजन और बेस्ट सेप्टी फीचर्स कार

Related Articles

Back to top button