ऑटोमोबाइल

Mahindra xuv 700 मार्केट मे सबको हिलाके रख देंगी महिंद्रा की ये पावरफूल इंजन और बेस्ट सेप्टी फीचर्स कार

Mahindra xuv 700 मार्केट मे सबको हिलाके रख देंगी महिंद्रा की ये पावरफूल इंजन और बेस्ट सेप्टी फीचर्स कार

Mahindra xuv 700 मार्केट मे सबको हिलाके रख देंगी महिंद्रा की ये पावरफूल इंजन और बेस्ट सेप्टी फीचर्स कार देश की प्रमुख स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारतीय बाजार में अपनी मशहूर एसयूवी XUV700 को अपडेट करते हुए नए अवतार मे नज़र आएगी

also read-अपने दमदार अंदाज से मार्केट मे तहलका मचा रही है New Mahindra Bolero 2024 कार देखे इसके जोरदार फीचर और पावर सस्पेंसियल

Mahindra xuv 700 मार्केट मे सबको हिलाके रख देंगी महिंद्रा की ये पावरफूल इंजन और बेस्ट सेप्टी फीचर्स कार

नए वेरिएंट में कई एक्स्ट्रा फीचर्स मिलेंगे. अपडेटेड XUV700 का मुकाबला एमजी हेक्टर, हुंडई अल्कज़ार, टाटा हैरियर और जीप कंपास जैसी एसयूवी से होगा. मौजूदा XUV700 में 5-सीट और 7-सीट कॉन्फ़िगरेशन के विकल्प उपलब्ध हैं. जबकि अभी तक 6-सीटर ऑप्शन के लिए, स्कॉर्पियो एन, टाटा सफारी जैसे मॉडल्स का विकल्प मौजूद था. लेकिन अब XUV700 के नए वेरिएंट में 6-सीटर लेआउट के साथ मिड रो में कैप्टन सीट्स देखने को मिलेंगी. ये फोल्डेबल आर्मरेस्ट वाली कैप्टन सीट्स 60:40 स्प्लिट फॉर्मेट में उपलब्ध होंगी

Mahindra xuv 700 इंजन पावर

5 सीटर और 7 सीटर में कई पावरट्रेन ऑप्शन के साथ पेश किया गया था। इसमें एक 2 लीटर टर्बोचार्ज्ड mStallion पेट्रोल इंजन, 200hp की पावर और 380Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि इसका डीजल वर्जन एक 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन का इस्तेमाल किया है। इसमें दो अलग अलग ट्यून मिलता है। ये  155hp पावर के साथ 360Nm का टॉर्क और 180hp पावर के साथ 420Nm का टॉर्क और ऑटोमेटिक वेरिएंट में 450Nm का टॉर्क मिलता है।इन इंजन को दो ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। जिसमें से एक 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक शामिल

Mahindra xuv 700 बेस्ट सेप्टी फीचर्स

Mahindra XUV700 की संभावित खूबियों की बात करें तो माना जा रहा है कि इस एसयूवी में कई सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिनमें Alexa Auto, In-Air Cup Purifier, ऑटो बूस्टर हेडलैंप, पर्सनलाइल्ज सेफ्टी अल्टर्स समेत कई अन्य हैं। महिंद्रा इस कार को सोनी म्यूजिक सिस्टम के साथ पेश करेगी, जिसमें आपको 3D साउंड का भी मजा मिलेगा। इसके हायर वेरिएंट में डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल फीचर दिखेगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस एसयूवी में काफी बड़ा पैनारोमिक सनरूफ देखने को मिलेगा, जिसे Skyroof कहा जा रहा है। इसमें इन्फोटेनमेंट और डैशबोर्ड का साइज और लुक भी काफी आकर्षक है। लुक और डिजाइन के मामले में यह महिंद्रा एक्सयूवी 500 का अडवांस वर्जन मानी जा रही है।

Mahindra xuv 700 बेस्ट कीमत

महिंद्रा XUV700 की शुरुआती कीमत 14.01 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और यह टॉप मॉडल के लिए 26.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसका मुकाबला Tata Harrier, Safari, MG Hector, Hector Plus और Hyundai Alcazar जैसी कारों से है।

Mahindra xuv 700 मार्केट मे सबको हिलाके रख देंगी महिंद्रा की ये पावरफूल इंजन और बेस्ट सेप्टी फीचर्स कार

also read- आज हि खरीदे मायलेज की रानी Hero Hf Deluxe 2024 जोरदार पावर और बेहतरीन फीचर से है भरपुर

Related Articles

Back to top button