देश
Delhi Chunav Result: आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, मनीष सिसोदिया इस सीट से हारे…
![](https://rghnews.com/wp-content/uploads/2025/02/5ee483aae18cdd7953e246b7f6331e7a1738997501986124_original-780x470.webp)
Delhi Chunav Result दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने लगे हैं. सबसे हैरान करने वाला नतीजा जंगपुरा से आ रहा है. यहां आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया हार गए हैं
विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आज आ रहा है। रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिली है। वहीं, आम आदमी पार्टी के केजरीवाल, सीएम आतिशी समेत कई बड़े चेहरे पीछे चल रहे हैं। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर पांच फरवरी को मतदान हुआ था और इस बार 60.54 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि दिल्ली में पिछली बार 62.60 प्रतिशत मतदान हुआ था।