अन्य खबर

*✍️दूसरे के जमीन दिखाकर और खुद को मालिक बता कर ले गया साढे सात लाख आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे✍️ *

 
 
( RGH NEWS )थाना घरघोड़ा में ग्राम सिंगमौजा कुडुमकेला निवासी कुलदीप मांझी पिता घसिया राम द्वारा दिनांक 10.04.2019 को ग्राम रूमकेरा के रहने वाले जगतराम मांझी, भागीरथी मांझी, ज्ञानदास महंत द्वारा धोखाधड़ी करने के संबंध में आवेदन दिया गया था ।
पीडित के आवेदन अनुसार वर्ष 2011- 12 में SECL द्वारा इसके गांव एवं आसपास के गांव में जमीन के अधिग्रहण का मुआवजा वितरण कराया गया था । तब माह अक्टुबर- नवम्बर 2012 में गांव के रामसाय के साथ मिलकर कोटरीमाल के एक किसान उजित राम राठिया के जमीन को रूमकेरा के *जगत राम मांझी, भागीरथी मांझी एवं ज्ञान दास* के मार्फत खरीदने के लिए सौदा तय किये । तब जगत राम मांझी, ज्ञान दास, भागीरथी को एक मुस्त 20,50,000 रू. दिये थे । कागजात पेपर बनवाते समय पटवारी से जमीन के संबंध में पूछे तब अनावेदको द्वारा बताये जमीन को छोडकर जंगल किनारे के जमीन को खरीद रहे हो बताये । तब दोनों ने जगत राम को जमीन नही खरीदेगे बोले और पैसा लौटाने को बोले । उस समय अनावेदको द्वारा सन् 2013 में इन्हें 13,00,000 रू. लौटाये और 7,50,000 रू. को धीरे धीरे लौटायेगें बोले परन्तु उन्हे कई बार पैसे मांगने पर आनी कानी करते हुए 7,50,000 रू. को धोखाधडी कर हडप लिये थे । थाना घरघोड़ा में आवेदन पर से तीनों के विरूद्ध अप.क्र. 70/19 धारा 420,34 भादंवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । आरोपीगण फरार थे जिन्हें आज मुखबिर सूचना पर गिरफ्तार कर गिरफ्तार आरोपी (1) जगत राम मांझी पिता मोहन दास महंत उम्र 39 साल (2) भागीरथी मांझी पिता रवि मांझी 38 साल (3) ज्ञान दास महंत पिता मोहन दास महंत 39 साल सभी ग्राम रूमकेरा थाना घरघोड़ा को रिमांड पर भेजा गया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button