रायगढ़

*✍️चोरी की मशरूका सहित 02 आरोपी, भूपदेवपुर पुलिस की कार्यवाही✍️*

 
RGH NEWS प्रशांत तिवारी दिनांक 25.02.2020 को थाना भूपदेवपुर में ग्राम कछार निवासी मोहितराम राठिया उम्र 32 वर्ष अपने घर पर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था ।
रिपोर्टकर्ता ने बताया कि दिनांक 23.02.2020 को हम लोग पूरे परिवार चन्द्रपुर गांव के अन्य लोगो के साथ मिलकर घूमने गये हुये थे । घर में बुढी मां अकेली थी, चन्द्रपुर में काम निपटाने के बाद साजापाली में जाकर रात्रि रूके थे कि दिनांक 24.02.2020 को सुबह 04 बजें मां पडोसी के मोबाइल लगवाकर बतायी कि घर में चोरी हुआ है । तब घर आकर देखे बेडरूम का ताला टूटा हुआ था और सामान इधर उधर बिखरा पडा हुआ था । बेडरूम अंदर के अलमारी में रखे नगदी रकम 10000/रूपये और कुछ जेवरात जुमला करीब 54000/रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति बेडरूम में लगे ताला को तोडकर चोरी कर ले गया था । चोरी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 42/2020 धारा 457,380 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया था ।
विवेचना दरम्यान ग्राम कछार के संदेही परमेश्वर राठिया, शीतल सिंह पर चोरी का संदेह हुआ जिसे भूपदेवपुर पुलिस द्वारा तलब कर बारीकी से पूछताछ किया गया जिस पर दोनों चोरी करना स्वीकार किये । जिनके मेमोरण्डम कथन पर उनके कब्जे से चोरी की मशरूका 19 नग सोने के माला का पदक, 01 नग सोने का फुली, 01 नग चांदी का कमरबंद, 01 जोडा चांदी की पायल एवं नगदी रकम 1690/ रूपये समक्ष गवाहान जप्त कर बाजाप्ता सुमार किया गया तथा आरोपी *1-परमेश्वर राठिया पिता धनुराम राठिया उम्र 44 साल 2- शीतल सिंह पिता मनबोध सिंह उम्र 55 साल दोनों निवासी ग्राम कछार थाना भूपदेवपुर* को दिनांक 26/02/2020 को गिर0 कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
x