बिजनेस

कच्चे तेल में उछाल के बीच इन जगहों पर सस्ते हुए पेट्रोल-डीजल…

Petrol Diesel Rates on 15th May 2023: देश में पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हो चुके हैं. तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे ही ईंधन की नई कीमत को अपडेट कर दिया है. इस बीच कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बदल चुके हैं. हालांकि नई दिल्ली, मुंबई और अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बना हुआ है.

देश के महानगरों में पेट्रोल के रेट्स

नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर पर बिक रहा है. वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बना हुआ है.

 

 

किन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल और कितना

नोएडा में पेट्रोल 23 पैसे सस्ता हुआ है और यह 96.53 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. डीजल यहां 21 पैसे सस्ता होकर 89.71 रुपये प्रति लीटर पर है. गुरुग्राम में पेट्रोल 9 पैसे महंगा होकर 97.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल 8 पैसे बढ़कर 89.96 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जयपुर में डीजल 36 पैसे सस्ता होकर 93.36 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल की कीमत 40 पैसे सस्ता होकर 108.08 रुपये प्रति लीटर है. लखनऊ में पेट्रोल 5 पैसे सस्ता होकर 96.57 रुपये और डीजल 5 पैसे सस्ता होकर 89.76 रुपये प्रति लीटर हो चुका है.

 

 

Also read गर्लफ्रेंड के गर्भपात कराने से प्रेमी भड़का, गोलियों से भूनकर उतारा मौत के घाट…

 

 

कच्चे तेल के दाम में उछाल

Petrol Diesel Rates on 15th May 2023: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में उछाल देखा जा रहा है. WTI क्रूड ऑयल की कीमत 0.17 फीसदी बढ़कर 70.17 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. ब्रेंड क्रूड ऑयल की कीमत 0.11 फीसदी बढ़कर 74.27 डॉलर प्रति बैरल पर था.

Related Articles

Back to top button