धर्म

इस दिन से शुरू होगा हिंदू नव वर्ष, जानें शुभ मुहूर्त….

Auspicious Time 2023: चैत्र शुक्ल प्रतिपदा यानी 22 मार्च 2023 दिन बुधवार के साथ ही विक्रम संवत 2080 शुरु हो जाएगा. नल नाम के इस संवत्सर के राजा बुध और मंत्री शुक्र होंगे. यूं तो सभी लोग जानते हैं कि दीपावली पर व्यापारी अपने अकाउंट लेजर यानी बही-बसना का पूजन करते हैं. इसके साथ ही इस नव संवत्सर में पांच बार ऐसे मौके मिलेंगे, जब बिजनेसमैन शुभ मुहूर्त में अपने अकाउंट लेजर यानी बही-बसना का पूजन कर सकते हैं.

सबसे पहला मुहूर्त तो इसी महीने की 30 मार्च को आएगा. इस दिन भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था. चैत्र मास के शुक्ल पक्ष में नवमी तिथि के दिन शुभ चौघड़िया मुहूर्त दोपहर में 12:04 से लेकर दोपहर 1:36 बजे तक रहेगा. इस शुभ मुहूर्त में बसी-बसना का पूजन करने वाले व्यापारियों को पूरे साल अर्थ लाभ के साथ ही व्यापारिक सफलता मिलती है.

इसके बाद दूसरा मुहूर्त अक्षय तृतीया अर्थात 23 अप्रैल 2023 दिन रविवार को आएगा. यह ऐसी तिथि है, जिस दिन किए गए किसी भी कार्य का अक्षय फल प्राप्त होता है. इस दिन खाता पूजन करने का विशेष लाभ तो होता ही, यदि कोई अपना नया उद्योग व्यापार शुरू करना चाहता है, इस दिन बिना किसी विचार के शुरू कर सकता है.

इस संवत्सर का तीसरा शुभ मुहूर्त 20 जून को पड़ेगा, जिस दिन जगन्नाथ प्रभु की रथ यात्रा निकाली जाती है. इस दिन अभिजन्य मुहूर्त सुबह 11:32 से शुरू होकर दोपहर 03:26 बजे तक रहेगा. इस दिन लाभ की चौघड़िया दोपहर में 12:10 और 12:11 बजे तक रहेगी, जो सोने में सुहागा का काम करेगी. ऐसे सिद्ध मुहूर्त में अकाउंट लेजर का पूजन करने से साल भर आर्थिक व्यापारिक वृद्धि होती रहेगी.

24 अक्टूबर मंगलवार को इस बार विजयादशमी का पर्व होगा, जिसमें फिर से एक बार खातों का पूजन करने का शुभ मुहूर्त प्राप्त होगा. इस दिन प्राप्त होने वाले योगों में शुरू किया गया उद्योग-व्यापार दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति करता है.

 

Also Read Rashifal 11 March : इन राशियों पर बरसने वाली है शनि देव की कृपा, पढ़ें अपना राशिफल…

 

Auspicious Time 2023:इस वर्ष का पांचवां और अंतिम खाता पूजन का मुहूर्त दीपावली 12 नवंबर 2023 दिन रविवार को मिलेगा. इस दिन से गणेश-लक्ष्मी के साथ किया गया खाता पूजन या नए उद्योग में माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी

Related Articles

Back to top button