टेक्नोलोजी
Vivo के पसीने छुड़ाने आया Tecno का ये धांसू स्मार्टफोन, शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ मिलेगी दमदार बैटरी
Vivo के पसीने छुड़ाने आया Tecno का ये धांसू स्मार्टफोन, शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ मिलेगी दमदार बैटरी। मार्केट में टेक्नो के एक से बढ़कर एक फोन्स देखने को मिल जाएगी। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो (Tecno) अपने ग्राहकों का बहुत ही ज्यादा ध्यान रखती है। यदि आप टेक्नो के ग्राहक हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। कंपनी बहुत जल्द ही Tecno Spark 20 को भारत में पेश करने वाली है। कंपनी ने Amazon पर एक माइक्रोसाइट के जरिए स्मार्टफोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन को टीज कर दिया है। कंपनी ने भारत में हैंडसेट की कीमत और कलर ऑप्शन को टीज करना शुरू कर दिया है। Tecno Spark 20 कंपनी के डायनेमिक पोर्ट फीचर से भी लैस होगा। आइये जानते है इस स्मार्टफोन के बारे में…
टेक्नो स्पार्क 20 स्मार्टफोन के संभावित स्पेसिफिकेशंस
माइक्रोसाइट Tecno Spark 20 के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशंस को भी टीज़ कर रही है। फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हेलियो G85 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा हैंडसेट में 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आ सकता है। Tecno Spark 20 में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली LCD स्क्रीन दिया जा सकता है। हैंडसेट के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है।
टेक्नो स्पार्क 20 स्मार्टफोन का कैमरा
कंपनी के मुताबिक, Tecno Spark 20 स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। जबकि, सेल्फी लवर्स के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसमें DTS ऑडियो के साथ स्टीरियो स्पीकर होंगे। कंपनी के अनुसार, Tecno Spark 20 में धूल और छींटे प्रतिरोध के लिए IP53 रेटिंग भी है। फिंगरप्रिंट और वॉल्यूम बटन फोन के दाहिने किनारे पर स्थित हैं।
Tecno Spark 20 की संभावित कीमत और कलर ऑप्शन
हैंडसेट की कीमत 10,499 रुपये के आसपास रखी जा सकती है। फोन साइबर व्हाइट, ग्रेविटी ब्लैक, मैजिक स्किन ब्लू और नियॉन गोल्ड कलर ऑप्शन के साथ आ सकता है। Amazon पर Tecno Spark 20 के लिए एक माइक्रोसाइट बनाया गया है। उम्मीद है कि Tecno Spark 20 की कीमत की घोषणा कंपनी आने वाले दिनों में बहुत ही जल्दी कर सकती है।