देश

Vikram Misri Press Conference: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद, आज संसदीय समिति को पहलगाम हमले से सीजफायर जानकारी देंगे विदेश सचिव विक्रम..

Vikram Misri Press Conference विदेश सचिव विक्रम मिसरी सोमवार को पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुए भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के बारे में संसदीय समिति को जानकारी देंगे। यह बैठक पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाए जाने और उसके बाद दोनों देशों के बीच सैन्य कार्रवाइयों की पृष्ठभूमि में हो रही है।

मिसरी सोमवार और मंगलवार को कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता वाली समिति को भारत और पाकिस्तान को लेकर विदेश नीति से जुड़े घटनाक्रम के बारे में जानकारी देंगे।

इन मुद्दों पर दी जाएगी जानकारी

भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी की अध्यक्षता वाली जल संसाधन संबंधी समिति को विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों द्वारा बाढ़, नदी तटों की सुरक्षा और मानसून के दौरान राहत उपायों सहित सीमा पार बहने वाली नदियों जैसे मुद्दों पर जानकारी दी जाएगी।

विदेश मंत्री जयशंकर करेंगे तीन देशों की यात्रवहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर सोमवार को नीदरलैंड, डेनमार्क और जर्मनी की छह दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। इस दौरान आतंकवाद को पाकिस्तान के निरंतर समर्थन को उजागर किए जाने की उम्मीद है।

 

 

Read more Liquor Prices Increase: 10 रुपये से लेकर 40 रुपये तक महंगी होगी शराब, सरकार जल्द करेगी नई कीमतें लागू..

 

Vikram Misri Press Conferenceबता दें कि भारतीय और पाकिस्तानी सेना के बीच संघर्ष के बाद यह जयशंकर की पहली विदेश यात्रा होगी। यह यात्रा भारत की चल रही कूटनीतिक गतिविधियों का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य रणनीतिक संबंधों को गहरा करना और प्रमुख यूरोपीय साझेदारों के साथ सहयोग बढ़ाना है।

Related Articles

Back to top button