Terrorist Rajullah Nizamani Killed: भारत के लिए साजिश रचने वाला लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर सैफुल्लाह पाकिस्तान में हुआ ढेर…

Terrorist Rajullah Nizamani Killed लश्कर- ए- तैयबा का कमांडर और एक बड़ा आतंकवादी सैफुल्लाह के पाकिस्तान के सिंध में मारा गया है। आतंक का दूसरा नाम सैफुल्लाह के कई नाम हैं जैसे सैफुल्लाह उर्फ विनोद कुमार उर्फ मोहम्मद सलीम उर्फ खालीद उर्फ वनियाल उर्फ वाजिद उर्फ सलीम भाई। सैफुल्लाह नेपाल में लश्कर- ए- तैयबा के पूरे आतंकी मॉड्यूल का काम संभालता था। सैफुल्लाह का मुख्य काम लश्कर की आतंकवादी गतिविधियों के लिए कैडर और आर्थिक मदद मुहैया कराना था।
कौन था सैफुल्लाह, किससे की शादी
सैफुल्लाह ने नेपाली नागरिक नगमा बानू से निकाह भी किया था। सैफुल्लाह लश्कर और जमात उद दावा के लिए रिक्रूटमेंट और फंड कलेक्शन का काम करता था। हाल ही सैफुल्लाह खालिद ने अपना ठिकानाभारत में हुए इन आतंकी हमलों में था शामिल
Terrorist Rajullah Nizamani Killedसैफुल्लाह भारत में हुए कई आतंकी हमलों में शामिल रहा था, जिसमें रामपुर के सीआरपीएफ कैंप पर हुए हमले, नागपुर में संघ मुख्यालय पर हमले, आईआईएससी बेंगलुरु पर हुए बम धमाके में इसका नाम शामिल था। सूत्रों के मुताबिक, इसे रविवार को पाकिस्तान के सिंध प्रांत के बदीन जिले के माटली तालुका में मार गिराया गया। ये आतंकी सरगना नेपाल के रास्ते लश्कर के आतंकवादियों को भारत में घुसाने का भी काम करता था। पांच वर्षों की अवधि में किए गए इन हमलों में कई लोगों की जान चली गई और भारतीय धरती पर लश्कर-ए-तैयबा की गतिविधियों में भारी वृद्धि हुई थी पाकिस्तान के सिंध प्रांत के बदीन जिले के मतली में बना लिया था। वहीं से वह लश्कर-ए-तैयबा, संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित पाकिस्तानी आतंकवादी समूह और उसके मुखौटा संगठन जमात-उद-दावा के लिए काम करता रहा, जिसका मुख्य उद्देश्य आतंकवादी अभियानों के लिए भर्ती और धन उगाही करना था।