
Vande Bharat Express Train Accident भोपाल से रीवा जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन औबेदुल्लागंज स्टेशन के पास निर्माणाधीन पुल के सरिए से टकरा गई। इस घटना के बाद ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकना पड़ा। इस घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। यह घटना दोपहर करीब पौन 4 बजे हुई, जब ट्रेन अपनी तेज रफ्तार से चल रही थी।
तेज आंधी से मुड़ गए थे सरिए
जानकारी के अनुसार, रेलवे की गति शक्ति परियोजना के तहत पुल निर्माण का कार्य चल रहा है। बुधवार को आई तेज आंधी के कारण निर्माणाधीन पुल के सरिए तिरछे होकर रेलवे ट्रैक की ओर मुड़ गए थे। इसी बीच वंदे भारत एक्सप्रेस तेज रफ्तार से गुजरी। मुड़े सरिए ट्रेन के कोच से टच हो गए, जिस कारण कोच C-3 से C-7 तक के कोच सरिए से रगड़ते हुए निकले। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी रोकी। ब्रेक लगने से यात्री डर गए। हालांकि, किसी को किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। हालांकि ट्रेन की खिड़कियों के कांच जरूर टूट गए हैं।
Read more Lightning Strike Death: आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत, कई जानवरों की भी गई जान..
लोहे की छड़ ट्रेन के अंदर तक आ गई
Vande Bharat Express Train Accidentइस हादसे के अलावा, यह भी बताया जा रहा है कि ब्रिज की निर्माण सामग्री पर ढंका तिरपाल तेज हवा और आंधी के कारण उड़कर ओवरहेड इक्विपमेंट (ओएचई) लाइन पर लिपट गया। इस घटना के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों ने कुछ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि लोहे की छड़ ट्रेन के कांच फोड़कर अंदर तक आ गई है।