ऑटोमोबाइल

Tata Nexon CNG शानदार लुक के साथ जल्द होगी लांच, ज्यादा बूट स्पेस के साथ भारत मोबिलिटी एक्सपो में होगी शोकेस

Tata Nexon CNG: Tata Nexon CNG शानदार लुक के साथ जल्द होगी लांच, ज्यादा बूट स्पेस के साथ भारत मोबिलिटी एक्सपो में होगी शोकेस। देश की बड़ी वाहन निर्माता टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने आगामी नेक्सन iCNG कॉन्सेप्ट की पहली आधिकारिक तस्वीरें अनवील कर दी हैं. इसे 1 से 3 फरवरी (2024) तक दिल्ली में होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो में शोकेस भी किया जाएगा. हालांकि, प्रोडक्शन-रेडी वर्जन की लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा होना अभी बाकी है. उम्मीद है कि इसे 2024 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है. टाटा नेक्सन सीएनजी कॉन्सेप्ट का डिजाइन और स्टाइल काफी हद तक मौजूदा ICE-पावर्ड वर्जन से मिलता जुलता है, जिसे पिछले साल मिड-लाइफ अपडेट दिया गया है. आइये जानते है आगामी नेक्सन iCNG कैसी होगी?

ये भी पढ़े: Ration Card: गेहूं-चावल के साथ सरकार देगी ये गिफ्ट, राशन कार्ड धारकों को मिलेगा बड़ा लाभ

कैसी होगी आगामी नेक्सन iCNG?

टाटा के अन्य सीएनजी मॉडलों की तरह ही नेक्सन सीएनजी में भी ब्रांड की ट्विन सीएनजी सिलेंडर तकनीक दी जाएगी, जिससे ग्राहकों को अच्छा बूट स्पेस मिल पाएगा. इस सेटअप में बूट फ्लोर के नीचे दो सिलेंडर टैंक रखे जाते हैं. इससे ज्यादा बूट स्पेस हासिल करने में मदद मिलती है. हालांकि, इस सेटअप में सीएनजी टैंक स्पेयर व्हील की जगह घेरते हैं. इसीलिए, स्पेयर व्हील को कार के नीचे दिया जाता है. नेक्सन सीएनजी को नेक्सन डीजल के ज्यादा फ्यूल-एफिशिएंट ऑप्शन के तौर पर पोजिशन किया जाएगा.

Tata Nexon CNG शानदार लुक के साथ जल्द होगी लांच, ज्यादा बूट स्पेस के साथ भारत मोबिलिटी एक्सपो में होगी शोकेस 

Tata Nexon i-CNG to headline the Tata Motors stand at Bharat Mobility Show  2024 - Overdrive

पंच को मिल सकता पहला अपडेट

2025 में टाटा की लोकप्रिय छोटी एसयूवी पंच को पहला अपडेट मिल सकता है. माइक्रो एसयूवी में वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एसी यूनिट के लिए नया टच पैनल और थोड़ा रिवाइज्ड डैशबोर्ड मिलने की उम्मीद है. डिजाइन अपडेट में वर्टिकली स्टैक्ड एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, रिवाइज्ड बंपर, नए अलॉय व्हील्स, नए एलईडी टेललैंप और रिडिजाइन्ड टेलगेट शामिल हो सकते हैं.

भारत मोबिलिटी शो में शोकेस करेगी ये गाड़ियां 

टाटा मोटर्स भारत मोबिलिटी शो में अपनी कर्व, हैरियर ईवी और अल्ट्रोज रेसर कॉन्सेप्ट को भी शोकेस करेगी. इन व्हीकल्स की बिक्री 2024 में शुरू होने की उम्मीद है. इनके अलावा, कंपनी अल्ट्रोज फेसलिफ्ट को आने वाले महीनों में पेश कर सकती है, यह भी टेस्टिंग फेज में है. मौजूदा इंजन सेटअप को बरकरार रखते हुए अल्ट्रोज को छोटे-मोटे कॉस्मेटिक बदलाव और फीचर अपग्रेड मिलने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button