Summer Sale : समर सेल ले आया है गर्मीयो में इन Air Conditioners पर कूलेस्ट ऑफर ,अब गर्मियों में ले इनकी ठंडी ठंडी हवाएं
Summer Sale : समर सेल ले आया है गर्मीयो में इन Air Conditioners पर कूलेस्ट ऑफर ,अब गर्मियों में ले इनकी ठंडी ठंडी हवाएं
Summer Sale : समर सेल ले आया है गर्मीयो में इन Air Conditioners पर कूलेस्ट ऑफर ,अब गर्मियों में ले इनकी ठंडी ठंडी हवाएं गर्मीयो में सूर्य देव का प्रकोप दिखाना शुरू हो चूका है ।मई और जून की गर्मी में लोगों का हाल बेहाल हो जाता है। गर्मी से छुटकारा पाना चाहते है तो आज ही ख़रीदे ये Air Conditioners जो आपको कूल और राहत देंगी।
यह भी पढ़े :इन Patiala Suit के लेटेस्ट डिज़ाइन मे मिलेगा बेहतरीन क्लासी और स्टाइलिश लुक
Summer Sale : समर सेल ले आया है गर्मीयो में इन Air Conditioners पर कूलेस्ट ऑफर ,अब गर्मियों में ले इनकी ठंडी ठंडी हवाएं
इस पर आपको पुरे 57% की छूट पर मिलेगा शानदार बेस्ट क्वालिटी वाला Air Conditioners इसे खरीद आप इसका कभी भी इस्तेमाल कर सकेंगे। इस AC में आपको 3 स्टार से 5 स्टार तक की एनर्जी रेटिंग में मिल जाएगी इसमें बिजली बिल की बचत होती है और अधिक बिल का खर्च का टेंशन नहीं रहता है। ये एक तरह की Split AC हैं, यह लंबे टाइम तक ठंडी हवा देता है और कमरे को ठंडा कूल बनाये रखता है।
वोल्टास 3 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एसी
इसमें बिजली की कम खपत के साथ साथ 1.4 टन की क्षमता में आने वाले स्प्लिट एसी है। जो 4 वे स्विंग मोड के साथ साथ 52 डिग्री सेल्सियस द्वारा कमरे को ठंडा करने में मदद करता है। टर्बो कूल, स्लीप मोड और सेल्फ डायग्नोसिस जैसे कुछ खास फीचर्स हैं।इसमें एडजस्टेबल कूलिंग मोड के साथ इनवर्टर कंप्रेशर भी है ।
एलजी 1 टन डुअल इन्वर्टर स्प्लिट एसी
यह सेल्फ डायग्नोसिस और एयर प्यूरीफिकेशन फिल्टर के साथ आता है। इससे कमरे में मौजूद बदबू और जम्स को खत्म करने में मददगार होता है। इससे कमरे में ठंडक बनी रहती है और यह एक दम फ्रेश एयर देता है ,जो आपको कूल और गर्मी की परेशानी को दूर करता है।
Summer Sale : समर सेल ले आया है गर्मीयो में इन Air Conditioners पर कूलेस्ट ऑफर ,अब गर्मियों में ले इनकी ठंडी ठंडी हवाएं
गर्मियों में पंखे कूलर एसी की दुकानों पर बहुत अधिक भीड़ देखने को मिलती है और इनकी काफी डिमांड भी होती है ,अगर आप अच्छा पंखा कूलर एसी ढूंढ रहे है तो ये एयर कंडीशनर को जरूर ख़रीदे जो में देंगे फ्रेश और ठंडी हवाएं और गर्मियों में उठाये जमकर हैं इन AIR कंडीशनर की ठंडी ठंडी हवाओ का मजा Window AC और Split AC दोनों ही एयर कंडीशनर की मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांड बढ़ गयी है और इसे ग्राहकों द्वारा जमकर ख़रीदा जा रहा है।