देश

Road Accident In Lucknow: महाकुंभ के लिए जा रही डबल डेकर बस पलटी, 25 लोग थे सवार…

Road Accident In Lucknow उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां दिल्ली से प्रयागराज जा रही तेज रफ़्तार वॉल्वो बस अनियंत्रित होकर पलटी हो गई। ये हादसा लखनऊ के पारा इलाके के तिकुनिया टर्निंग पर हुई है। इस हादसे के बाद बस के यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है की इस एक्सीडेंट में 25 से ज्यादा यात्री घायल हो चुके है। बताया जा रहा है की इस बस में 40 यात्री सवार थे।

कई यात्री हुए घायल

Road Accident In Lucknow: दिल्ली से आनंद विहार से डबर डेकर वाल्वो बस महाकुंभ जा रही थी। सुबह करीब दस बजे पारा में तिकुनिया मोड़ पर अचानक ब्रेक लगाने के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस ओवर लोड थी, हादसे में बस में सवार यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। बस पलटने से यात्री अंदर फंस गए थे। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पारा, तालकटोरा और दुबग्गा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को रेस्क्यू के बाद हॉस्पिटल भिजवाया। घटना में सिमरन नाम की छह साल की बच्ची की नाक पर चोट आई है। जबकि बाकी यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।

पुलिस ने कही ये बात

Road Accident In Lucknowइस एक्सीडेंट को लेकर डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि शुरूआती जांच में पता चला कि बस को अमन नाम के ट्रेवल एजेंट ने बुक किया था। ज्यादातर यात्री महाकुंभ जा रहे थे.बस की रफ्तार तेज थी। उसकी छत पर भारी सामान था। इसी वजह से बस अनियंत्रित होकर पलट गई। घायलों की हालत खतरे से बाहर है। गंभीर रूप से घायल बच्ची का इलाज जारी है।

Related Articles

Back to top button