RCB-W vs UP-W Dream11: कल होगा विमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा मुकाबला कल, ड्रीम11 में इन खिलाड़ियों को कर लो शामिल, जाने पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11
RCB-W vs UP-W Dream11: कल होगा विमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा मुकाबला कल, ड्रीम11 में इन खिलाड़ियों को कर लो शामिल, जाने पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11
![RCB-W vs UP-W Dream11](https://rghnews.com/wp-content/uploads/2024/02/RCB-W-vs-UP-W-Dream11-780x470.jpg)
RCB-W vs UP-W Dream11: कल होगा विमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा मुकाबला कल, ड्रीम11 में इन खिलाड़ियों को कर लो शामिल, जाने पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11 । 24 फरवरी को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में विमेंस प्रीमियर लीग 2024 का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में स्मृति मंधाना की अगुआई वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भिड़ंत यूपी वॉरियर्स से होगी. यूपी वॉरियर्स की कप्तानी ऑस्ट्रेलियाई स्टार एलिसा हीली कर रही हैं. दोनों टीमों में कई स्टार ऑलराउंडर हैं, जिसकी वजह से यह मैच काफी रोमांचक हो सकती है ऐसे में हम आपको रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर विमेंस और यूपी वॉरियर्स विमेंस ड्रीम11 टीम, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग11 बताने वाले हैं.
RCB-W vs UP-W Dream11: कल होगा विमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा मुकाबला कल, ड्रीम11 में इन खिलाड़ियों को कर लो शामिल, जाने पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11
पिच रिपोर्ट (Pitch Report )
पिच रिपोर्ट की बात करे तो एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु की पिच बहुत सपाट है, इसलिए यहां पर बल्लेबाजों को विकेट से मदद मिलने की ज्यादा उम्मीद रहती है. यही कारण है कि यहां हमेशा से बैटर्स का दबदबा रहा है. लेकिन बीच के खेलों में गेंदबाज खेल में जरूर आता है. मतलब बीच के ओवरों में गेंदबाजों को भी पिच से मदद है. इस ग्राउंड की छोटी बाउंड्री और बैटिग ट्रैक गेंदबाजों के लिए काफी परेशानियों का सबब रहा है. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने वाली टीम यहां पर बल्लेबाजी करने में ज्यादा एडवांटेज है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर विमेंस Playing 11
स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पैरी, कनिका आहूजा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), नादिने डी क्लार्क, श्रेयंका पाटिल, मेगन शुट्ट, रेणुका सिंह ठाकुर, प्रीति बोस, आशा सोभना।
ये भी पढ़े: सबसे ज्यादा बिकने वाली Hero Splendor बाइक सिर्फ 11 हजार में लाए घर, जाने ऑफर
यूपी वॉरियर्स विमेंस Palying 11
एलिसा हीली (कप्तान व विकेटकीपर), वृंदा दिनेश, श्वेता शेहरावत, किरण नवगिरे, चमारी अट्टपट्टू, ताहलिया मैकग्रेथ, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, अंजली सरवानी, साइमा ठाकोर, परशवी चोपड़ा।
ड्रीम11 प्रिडिक्शन (Dream11 Prediction)
ऋचा घोष, एलिसा हीली, स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन, एलिस पैरी, श्रेयंका पाटिल, दीप्ति शर्मा, मेगन शुट्ट, रेणुका सिंह ठाकुर, अंजली सरवानी, परशवी चोपड़ा.
First Choice
कप्तान: एलिसा हीली, उपकप्तान: स्मृति मंधाना.
Second Choice
कप्तान: एलिस पैरी, उपकप्तान: सोफी डिवाइन.
Disclaimer: ड्रीम11 एक ऐसा फैंटास्टिक गेम है जिसमें की वित्तीय जोखिम का तत्व शामिल है तो आप लोग अपने जिम्मेवारी के अनुसार खेलें।