बिजनेस

Online Shoping:ऑनलाइन प्लेटफार्म में बड़ा बदलाव, अब इन प्रोडक्ट्स पर नहीं कर पाएंगे ऑडर… इस वजह से लिया गया फैसला ??

Online Shoping आज के समय में क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म का बोल बाला है। छोटी से छोटी खाने पीने की वस्तुओं को खरीदने के लिए आज ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का सहारा लेते हैं। हालांकि, अब ग्राहक इन प्लेटफॉर्म से बिस्किट, चाय-कॉफी जैसे प्रोडक्ट के 10-20 रुपए वाले छोटे नहीं ऑर्डर कर पाएंगे। ऐसा तुरंत नहीं होगा पर इसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
दरअसल, रोजाना इस्तेमाल के सामान (एफएमसीजी) का निर्माण करने वाली कई कंपनियों ने तय किया है कि वे अब छोटी और किफायती पैक को इन क्विक कॉर्मस प्लेटफॉर्म पर सप्लाई नहीं करेंगे। इससे लोगों को कुछ हद तक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। कंपनियों की मानें तो ये पैक केवल किराना की दुकानों पर उपलब्ध हो सकेगा।
कंपनियां बना रही नए पैक
जानकारी के अनुसार पारले ने क्विक कॉमर्स कंपनियों के लिए पारले-जी, हाइड एंड सीक, क्रैक जैक जैसे बिस्किट के अलग पैक लॉन्च किए हैं, जिसकी कीमत 50-100 रुपए के बीच में है। पारले बिस्किट के अब 30 रुपए तक दाम वाले पैक केवल किराना के दुकानों पर उपलब्ध होंगे।
महंगी होगी क्विक कॉमर्स से खरीदारी
Online Shopingआईटीसी ने एंगेज परफ्यूम, सेवलॉन हैंड वॉश और मंगलदीप अगरबत्ती सहित कई बड़े ब्रैंडों के लिए अलग-अलग क्विक कॉमर्स पैक लॉन्च किए हैं. देश की सबसे बड़ी पैकेज्ड फूड तेल कंपनी, अदानी विल्मर, खाना पकाने के तेल और दालों जैसे स्टेपल दोनों के लिए क्विक कॉमर्स के लिए एक अलग ब्रांड लॉन्च करने जा रही है. वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर ने भी अलग-अलग पैकेज तैयार करना शुरू कर दिया है. अडानी विल्मर के चीफ एग्जीक्यूटिव अंगशु मलिक ने कहा कि क्विक और बाकी ईकॉमर्स के लिए एक अलग ब्रैंड की योजना बनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि इसकी कीमत किराना दुकानों में बिकने वाले पैक से थोड़ी अधिक होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि क्विक कॉमर्स से खरीदारी करने वाले कस्टमर बेहतर स्थिति में हैं.

Related Articles

Back to top button