रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Kirori Mal Nagar News नगर कांग्रेस कोकड़ीतराई किरोड़ीमल नगर ने निकाली जन आक्रोश एवम परिवर्तन महारैली उमड़ती भीड़ में दिखा कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन के साथ चुनावी शंखनाद

City Congress Kokditrai Kirori Mal Nagar took out public outcry and Parivartan Maharally. Congress's show of strength was visible in the crowd.

Kirori Mal Nagar News Prashant Tiwariविदित हो की नगरीय निकाय चुनाव के आरक्षण होने के बाद राजनैतिक गलियारों में हलचल होना स्वाभाविक होता है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा और लोकसभा के लगातार चुनाव के तर्ज पर निकाय एवम त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव भी होते आए हैं। लोकसभा चुनाव की लव शांत भी नही हुई थी की निकाय एवम पंचायत चुनाव ने ठंड में गर्मी का अहसास करा दिया है जिसका प्रभाव सभी वर्गों में देखने को मिल रहा है।

इसी तारतम्य में नगर कांग्रेस कमेटी कोकड़ीतराई किरोड़ीमल नगर ने शहीद नंदकुमार पाटेल जी की चुनावी रणनीति के तर्ज पर नगर में बीजेपी के खिलाफ जन आक्रोश रैली एवम परिवर्तन महारैली का आगाज कर दिया है
उक्त रैली को कांग्रेस के निष्ठावान सदस्य पं. भारत भूषण शास्त्री जी ने सनातन परंपरानुसार शंखनाद कर रैली का शुभारंभ किया जो विधायक प्रतिनिधि विकास शर्मा के निवास स्थान से प्रारंभ होकर पूरा नगर भ्रमण किया गया पूरे रैली के दौरान अलोकतांत्रिक और खरीद फरोख्त से बनी बीजेपी सरकार के विरोध भरे नारों से गूंजता रहा सभी पदाधिकारियों ने बारी बारी बीजेपी के जन विरोधी नीति से पूरे नगर को अवगत कराया

Also read किरोड़ीमल नगर छठ घाट पहुंचकर कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल ने लिया आशीर्वाद व क्षेत्रवासियों को दी छठ पर्व की बधाई

नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधियों ने छठ घाट का किया निरीक्षण

अपने संबोधन में नगर कांग्रेस अध्यक्ष परमानंद सिदार ने बीजेपी को भ्रष्ट बताते हुए इनके लुभावने वादों से जनता को सतर्क रहने को कहा साथ ही बीजेपी के कथित आदिवासी जमीन पर पट्टा बनाने वाली बातों का भी खंडन करते हुए हुए संविधान के विरुद्ध बीजेपी के बातों पर ना आने हेतु भी कहा
नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष हरिकिशोर चंद्रा ने कहा की खरीद फरोख्त कर सरकार बनाने वाले पार्षदों को भगोड़ा करार देते हुए लालची व अवसरवादी बताया

 


Kirori Mal Nagar News उन्होंने पाला बदलने वाले पार्षदों को चुनौती देते हुए कहा की अब चुनाव आ गया है स्वार्थ से पाला बदलना बहुत आसान है चुनाव में पुनः बीजेपी इनको टिकट दे और हिम्मत हो तो आमने सामने की लड़ाई लड़ लें इसी क्रम में पूर्व उपाध्यक्ष मनीष शर्मा ने स्वार्थ सिद्ध कर के पाला बदलने वाले पार्षदों को गद्दार संबोधित करते हुए जनता से इनसे दूरी बनाने को कहा यही नही उन्होंने बताया की किस तरह इन्होंने पाला बदलते हुए वार्ड वासियों के वोट को ही नहीं अपितु इनके भरोसे का भी सौदा करते हुए इनके जनभावना के साथ खिलवाड़ किया है मनीष शर्मा ने यहां तक आम नागरिकों से आग्रह किया की ऐसी मानसिकता वाले जनप्रतिनिधियों को दोबारा आने पर चेताया जा सके इस अभिप्राय इन्हे सत्ता से उखाड़ फेंकने नगर कांग्रेस आपके सहयोग हेतु अपेक्षित है
नगर महासचिव सम्पत चौहान ने खरीद फरोख्त वाली नगर बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा की इनको जनता के हित से कोई लेना देना नही है जो की इनके पानी, साफ सफाई, बंद पड़े स्ट्रीट लाइट एवम निष्क्रिय सीसीटीवी कैमरे से साफ पता चलता है उन्होंने नगर बीजेपी सरकार को पूरी तरह निकम्मी बताते हुए कहा की नगर मूलभूत आवश्यकताओं के लिए भी तरस रहा है साथ ही कई योजनाएं धरातल में आने से पहले ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है इस हेतु नगर के सर्वांगीण विकास हेतु कांग्रेस का साथ देने आग्रह भी किया है उक्त परिवर्तन रैली मे नगर कांग्रेस महिला कांग्रेस युवा कांग्रेस सहित हजारों की संख्या में नगर वासी ऊपस्थित थे

Related Articles

Back to top button