लाइफ़स्टाइल

Kanjivaram Saree: क्या है खासियत कांजीवरम साड़ी की और कीमत? जानिए इस साड़ी को कैसे करें ऑर्डर

Kanjivaram Saree Ki Khasiyat: क्या है खासियत कांजीवरम साड़ी की और कीमत? जानिए इस साड़ी को कैसे करें ऑर्डर
आजकल साड़ी का क्रेज कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है जिसे महिलाओं से लेकर लड़कियां तक साड़ी पहनना काफी पसंद कर रही हैं, उनके पास जितने ही वेस्टर्न ड्रेस हो लेकिन जब साड़ी की बात आती है, तो महिलाएं कुछ ज्यादा ही खुश हो जाती हैं हालांकि मार्केट में आपको साड़ियों की अलग-अलग डिजाइन और वैरायटी आपको मिल जाएगी ।जिससे आप अलग-अलग खास मैको पर पहन सकती हैं लेकिन आज हम आपके लिए कांजीरमन साड़ी की असली सोने से बनी हुई चमकती साड़ी के बारे में बता रहे हैं, जिससे इस साड़ी को पहनने और देखने में काफी खूबसूरत लगती है आप इस साड़ी को पहन कर बेहद यूनिक और मॉडर्न लुक पा सकती हैं।

Kanjivaram Saree: क्या है खासियत कांजीवरम साड़ी की और कीमत? जानिए इस साड़ी को कैसे करें ऑर्डर

Royal Red Kanjivaram Saree – www.soosi.co.in

Kanjivaram Saree की कीमत और इसे कैसे करें ऑर्डर?

बताया गया है कि इस साड़ी को जोकी गोल्ड के तारों से बनाई जाती है यह जोकी गोल्ड काफी महंगी साड़ी ( expensive saree) होती है, इस साड़ी में 640 ग्राम चांदी और 10 ग्राम सोने का उपयोग किया गया है इसे बनाने में लगभग 1 साल का समय लग जाता है। जिससे यह साड़ी आपको 3,85,000 में मिल जाएगी, और इस साड़ी को आप घर बैठे ऑर्डर भी कर सकते हैं उन्होंने बताया कि इस साड़ी को आप आल इंडियन भी डिलीवर कर सकते हैं जिससे यह साड़ी आपको पहनने पर बेहद खूबसूरत और लाजवाब लुक देंगे इसके साथ-साथ आपको कंफर्टेबल लुक भी मिलेगी। यह साड़ी असली सोने की सिल्क से बनी हुई है जिसकी वजह से पहनने पर आपको काफी कंफर्म टेबल भी लगेगी। इसके साथ ही आप काफी रिच और वाइब्रेट लुक भी देगा। 

Gold Ring Desing : ट्रेडिशनल आउटफिट से होगी मैच , ट्राय करे लेटेस्ट डिज़ाइन

ये भी पढ़े: Plazo Suit Design: शादी हो या पार्टी ये प्लाज़ो सूट डिज़ाइन आपके लुक को करेंगे पूरा

Related Articles

Back to top button