Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
देश

India Post Ofiice Latest Update News: डाक विभाग ने ग्राहकों को दी बड़ी सुविधा, अब घर बैठे एक कॉल पर बुक होगा पार्सल..जाने कैसे कर सकेंगे बुकिंग?

India Post Ofiice Latest Update News:

जैसे की आप सभी को ज्ञात तो होगा ही पहले की पीढ़ी के हिसाब से अब जमाना बदल गया है इस बदलाव में मानव जीवन को बहुत सारी घर बैठे सुविधाएं मिली है ऐसे में इंटरनेट के जमाने में अब डाक विभाग भी अपने को आधुनिक बना रहा है। डाक विभाग ने ऐसी सुविधा शुरू की है जिससे अब लोगों को पार्सल करने के लिए डाकघर नहीं जाना पड़ेगा। एक कॉल पर विभाग आपके घर से पार्सल ने जाएगा। दरअसल, नई दिल्ली पश्चिम डिवीजन, नारायणा औद्योगिक एस्टेट हेड पोस्ट ऑफिस में एक नई सेवा “मोबाइल पार्सल बुकिंग वैन” का शुभारंभ किया गया।

Read more: Raigarh Latest News: मारपीट के फरार आरोपी ओड़िशा से गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त चाकू और स्कूटी बरामद, कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

India Post Ofiice Latest Update News:

** मुख्य पोस्टमास्टर जनरल कर्नल अखिलेश कुमार पांडे ने किया उद्धघाटन  **

देश की राजधानी दिल्ली सर्किल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल कर्नल अखिलेश कुमार पांडे ने शनिवार को इसका उद्घाटन किया। यह सेवा औद्योगिक और आवासीय दोनों क्षेत्रों में एक फोन कॉल पर पार्सल बुकिंग की सुविधा प्रदान करेगी। पार्सल बुकिंग वैन पार्सल की पैकेजिंग सुविधा के साथ-साथ इंडियापोस्ट पार्सल-रिटेल और स्पीड पोस्ट पार्सल की बुकिंग भी प्रदान करेगी।

India Post GDS Vacancy

India Post Ofiice Latest Update News:

 

**बुकिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध**

विभाग ने मोबाइल पार्सल बुकिंग वैन की बुकिंग के लिए पार्सल हेल्पलाइन नंबर 011-20831016 और 011-20831052 जारी किए हैं। लोग मोबाइल पार्सल बुकिंग वैन के जरिए पार्सल बुक करने के लिए इनमें से किसी भी नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

Read More: Flight caught Fire: टेकऑफ से पहले प्लेन में अचानक बजने लगा फायर अलार्म, जान बचाने के लिए विमान से कूदने लगे यात्री, दर्जनों घायल..

India Post Ofiice Latest Update News:

 

ग्राहकों से की बात

शुभारंभ के मौके पर दिल्ली सर्किल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल ने पहले ग्राहक को बुकिंग रसीद सौंपी। इसके साथ ही ग्राहकों के साथ बातचीत की। अन्य लोगों को भी यह सुविधा बताने की अपील की। उन्होंने दावा है कि इस वैन के माध्यम से भारतीय डाक डाक सेवाओं को अधिक सरल और लाभदायक बनाया जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button