Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
देश

Flight caught Fire: टेकऑफ से पहले प्लेन में अचानक बजने लगा फायर अलार्म, जान बचाने के लिए विमान से कूदने लगे यात्री, दर्जनों घायल..

Flight caught Fire स्पेन के पाल्मा डी मल्लोर्का एयरपोर्ट पर खड़े विमान में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब उसमें आग लगने की चेतावनी दी गई। रयानएयर के बोइंग 737 विमान में जैसे ही आग लगने की सूचना यात्रियों को मिली, वे जान बचाने के लिए बाहर भागने लगे। इसमें कम से कम 18 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। यह घटना शनिवार की है, विमान मैनचेस्टर के लिए उड़ान भरने वाला था।

 

आग लगने की सूचना मिलते ही हड़कंप

जानकारी के मुताबिक, आग लगने की सूचना इमरजेंसी डिपार्टमेंट को दी गई और राहत-बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंच गया। इसके बाद यात्रियों को आपातकालीन निकास द्वार से बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू की गई, लेकिन इस दौरान कुछ यात्री घबराहट में खुद को बचाने के लिए विमान के पंख पर उतर गए और वहां से सीधे जमीन पर कूद गए।

18 यात्री घायल, सामने आया वीडियो

इससे कम से कम 18 यात्री घायल हुए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्री घबराहट में इधर-उधर भाग रहे हैं। कुछ यात्रियों को विमान के विंग से सीधे जमीन पर कूदते हुए देखा जा सकता है।

 

एयरलाइन ने बाद में घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि 4 जुलाई को पाल्मा से मैनचेस्टर जाने वाली उड़ान को गलत आग चेतावनी लाइट जलने के कारण टेकऑफ रोकना पड़ा। एयरलाइन ने कहा, “यात्रियों को इन्फ्लेटेबल स्लाइड का उपयोग करके उतारा गया और टर्मिनल पर वापस लाया गया। 18 यात्री घायल हुए, जिनमें से 6 को अस्पताल ले जाया गया।”

 

यह भी पढ़ें : Raigarh Latest News: मारपीट के फरार आरोपी ओड़िशा से गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त चाकू और स्कूटी बरामद, कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

 

Flight caught Fireरयानएयर की तरफ से जानकारी दी गई कि इस घटना के बाद यात्रियों को होने वाली परेशानी को कम करने के लिए, हमने दूसरे विमान की व्यवस्था की। विमान सुबह यात्रियों को लेकर रवाना हो गया। हम प्रभावित यात्रियों से हुई किसी भी असुविधा के लिए ईमानदारी से माफी मांगते

Related Articles

Back to top button