RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। रायगढ़ निगम द्वारा सड़क के किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाते हुए पौधरोपण किया गया। इस दौरान रायगढ़ कलेक्टर यशवंत कुमार, एसपी संतोष कुमार सिंह नगर निगम आयुक्त राजेंद्र गुप्ता, एसडीएम आशीष देवांगन सहित सैकड़ों की संख्या में अधिकारी एवं नगर वासियों ने बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया और सड़क किनारे वृक्षारोपण कार्य संपन्न कराया इस दौरान
निगमायुक्त राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि अवैध रूप से मार्ग के दोनों तरफ अतिक्रमण कर लोगों द्वारा पहले तो दुकान लगाया गया, फिर उन दुकानों को किराए पर देकर वसूली किया जा रहा था। ऐसे लोगों से अतिक्रमण हटाकर वहां पर वृक्षारोपण किया गया है। इसी प्रकार नगररीय क्षेत्र के अवैध रूप से अवैध अतिक्रमित क्षेत्रों का अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी। वहीं
एसडीएम आशीष देवांगन ने कहा कि सर्वे और सीमांकन कार्य कराया जा रहा है। अवैध कब्जा करने वालों से कब्जा मुक्त कराने का कार्य लगातार जारी रहेगा।