Hair care: लम्बे समय तक चाहते है खूबसूरत और घने सुनहरे बाल तो आज से शुरू कीजिए नारियल तेल के नुस्खे
Hair care: लम्बे समय तक चाहते है खूबसूरत और घने सुनहरे बाल तो आज से शुरू कीजिए नारियल तेल के नुस्खे
Hair care: लम्बे समय तक चाहते है खूबसूरत और घने सुनहरे बाल तो आज से शुरू कीजिए नारियल तेल के नुस्खे : झड़ते बालों से छुटकारा पाने के लिए हमे नारियल तेल को अपने बालो पर सही सही समय पर लगाना जरूरी है ।जिससे हमारे बाल मजबूत और घने रहते है ।आज हम आपको इसे होने वाले फायदे बताएंगे ।
Hair care: लम्बे समय तक चाहते है खूबसूरत और घने सुनहरे बाल तो आज से शुरू कीजिए नारियल तेल के नुस्खे
नारियल तेल :
नारियल तेल की खास बात ये है कि इस तेल की प्रकृति मोटी होती और इसमें ओमेगा-3 होता है। ये आपके बालों पर एक प्रोटेक्टिव लेयरिंग तैयार करती है जिससे आपके बालों को कम नुकसान होता है। इसके अलावा भी झड़ते बालों के लिए नारियल तेल के कई फायदे हैं।
नारियल तेल और कपूर :
स्कैल्प पर कपूर लगाने से रक्त प्रवाह बढ़ता है और जिससे खुजली कम होती है। इसके एंटीबैक्टीरियल (Anti-bacterial) और एंटी-फंगल (Anti- Fungal) गुण इसे डैंड्रफ से लड़ने में प्रभावी बनाते हैं। कपूर और नारियल तेल को को ड्राई स्कैल्प को मॉइस्चराइज़ करने के लिए भी जाना जाता है ।
नारियल तेल और जैतून तेल :
अगर आप 02 चम्मच नारियल तेल में 01 चम्मच जैतून तेल और एलोवेरा जैल मिलाकर हेड मसाज करते हैं 5 मिनट तक तो आपके स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा जिससे बाल चमकदार और मजबूत होंगे । साथ ही बाल की ग्रोथ भी दोगुनी होगी । इस नुस्खे को आप हफ्ते में एक बार अप्लाई कर लेते हैं तो आपके बालों को पोषण की कमी नहीं होगी ।
यह भी पढ़े : Raigarh News: शहर में सक्रिय बाइक चोर गिरोह को पकड़ने में कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता….