Flight Crash: प्लेन क्रैश में इतने लोगों की हो गई मौत जाने आखिर कैसे हुई थी दुर्घटना..

Flight Crash:वॉशिंगटन डीसी के पास रीगन वॉशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे (DCA) के नज़दीक एक भयानक विमान हादसा हुआ है. PSA एयरलाइंस का एक यात्री विमान हवा में सेना के एक हेलिकॉप्टर से टकराकर नदी में गिर गया. एयरलाइन सूत्रों के अनुसार, विमान में 64 यात्री सवार थे, जिसमें 4 क्रू मेंबर शामिल थे. PSA एयरलाइंस, अमेरिकन एयरलाइंस की एक सहायक कंपनी है. वहीं जो प्लेन दुर्घटना का शिकार हुआ है उसमें 65 यात्रियों की बैठने की क्षमता थी.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक हादसे के बाद वॉशिंगटन डीसी के हवाई अड्डे पर सभी टेकऑफ और लैंडिंग रोक दी गई हैं. वहीं मामले पर अमेरिकी सीनेटर टेड क्रूज़ ने ट्वीट कर बताया कि हादसे में कई लोगों की मौत हुई. हालांकि, अभी तक मरने वालों की सही संख्या की पुष्टि नहीं हुई है
घटना पर अमेरिकन एयरलाइंस ने बयान जारी कर क्या कहा
अमेरिकन एयरलाइंस ने बयान जारी कर कहा कि हम मामले अवगत हैं, जिसमें जानकारी सामने आई है कि PSA की तरफ से ऑपरेट होने वाली अमेरिकी ईगल फ्लाइट 5342 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इसके बारे आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी.
विमान हादसे में बढ़ी मरने वालों की संख्या
Flight CrashBNO की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 5342 सेना की हेलिकॉप्टर से टकरा गया था, जिसके बाद दोनों पोटोमैक नदी में जा गिरे. इस दौरान विमान में 64 और हेलिकॉप्टर में 3 लोग सवार थे. हादसे के बाद 4 लोगों की रेस्क्यू भी कर लिया गया है. अमेरिका विमान हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 19 लोगों की डेड बॉडी नदी में निकाली जा चुकी है. हालांकि, आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या इससे ज्यादा बढ़ सकती है.