Delhi News: सर्दी से बचने के लिए घर के अंदर सुलगाई अंगीठी, बना ‘मौत’ कारण…
Delhi News: दिल्ली में दम घुटने से 6 लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली में बीती रात दो दर्दनाक हादसे हुए. पहली घटना नॉर्थ दिल्ली के आउटर खेड़ा इलाके में घटी. जहां कड़ाके की ठंड से बचने के लिए एक परिवार ने अंगीठी सुलगाई और ‘मौत’ की नींद सो गया. ऐसा दूसरा हादसा घटना इंद्रपुरी में हुआ. वहां दो लोगों की मौत हो गई. खेड़ा इलाके के एक घर में 4 लोगों की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. घर से पति-पत्नी और दो बच्चों की लाश बरामद हुई है. दरवाजा अंदर से बंद था. कमरे में अंगीठी जली हुई थी. शुरुआती जांच में पुलिस का मानना है कि इस फैमिली ने सर्दी से बचने के लिए अंगीठी जलाई होगी. धुएं से सफोकेशन हुआ और दम घुटने से सभी की मौत हो गई. दोनों बच्चों में एक की उम्र 7 साल और एक की 8 साल बताई जा रही है.
खत्म हुआ परिवार
Delhi News : कोयले की गर्मी की आंच से लोगों को कुछ राहत मिली तो परिवार सो गया. इसी दौरान कमरे में धुआं भरता गया. इसके बाद चारों की मौत हो गई. जब पूरा परिवार देर तक नहीं उठा, तो सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा. फिलहाल तो पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मामले की जांच जारी है.