Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh Alert: छत्तीसगढ़ में 19 जिलों के लिए हैवी रेन का अलर्ट, मौसम विभाग ने 7 जिलों में बिजली गिरने का दी चेतावनी..

Chhattisgarh Samachar छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में सुबह से तेज बारिश हो रही है। रायपुर में भी बूंदाबांदी हो रही है, घने बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से सूरजपुर और बलरामपुर में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 7 जिलों में बिजली गिरने का यलो अलर्ट है। वहीं रायपुर-दुर्ग समेत अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिर सकती है।

बीते दिनों हुई बारिश और बादलों की वजह से प्रदेश के औसत तापमान में 4-5 डिग्री की गिरावट आई है। प्रदेश में बुधवार को 35.4°C डिग्री सेल्सियस के साथ दुर्ग सबसे गर्म रहा।

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्

: मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में आज दिन भर बदल छाए रहेंगे। इतना ही नहीं रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, बालोद, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कांकेर समेत अन्य जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम के अचानक करवट लेने से लोगों ने राहत की सांस ली है।

वहीं मानसून की बात करें तो मंगलवार तक यह प्रदेश के 75% हिस्सों में पहुंचा था। बुधवार को कोई खास बदलाव नहीं हुआ। हालांकि मौसम विभाग ने अगले दिनों तक सरगुजा संभाग के सभी जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट है। अगले कुछ दिन सरगुजा में इसका सबसे ज्यादा असर दिखेगा।

 

Read more COVID-19 Cases in India: कोरोना के नए वैरिएंट से 109 लोगों की मौत, जानिए देश में अभी कोविड-19 वायरस के कितने एक्टिव मरीज?

 

पिछले 24 घंटे में 19.59 मिमी औसत बारिश

 

Chhattisgarh Samacharप्रदेश में पिछले 24 घंटों की बात करें तो 10 से ज्यादा जिलों में 19.59 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है। एक दिन पहले ही कोरबा और रायगढ़ में दोपहर के बाद झमाझम बारिश हुई थी। पिछले 25 दिनों से बस्तर में अटका मानसून रायपुर से होते हुए सरगुजा पहुंचा।

 

Related Articles

Back to top button