अपने सिर पर खुद की छत देखने का सपना होगा साकार, आप को इन 5 सरकारी योजनाओं में मिलता है सस्ते में घर, ऐसे ले इसका फायदा

अपने सिर पर खुद की छत देखने का सपना होगा साकार, आप को इन 5 सरकारी योजनाओं में मिलता है सस्ते में घर, ऐसे ले इसका फायदा गरीबों के लिए सरकार कई ऐसी योजनाएं लेकर आती है जिनके जरिए उनकी जिंदगी को आसान बनाया जा सके। राशन देना, किसानों के लिए पीएम किसान योजना, बेटियों के भविष्य के लिए नई-नई स्कीम लाई गईं। इसी तरह गरीबों को घर देने के लिए भी सरकार कई योजनाएं चला रही है। जिसके तहत सस्ते में फ्लैट, घर दिए जाते हैं। कई में घर बनाने के लिए कम ब्याज पर लोन दिया जाता है।
इन 5 सरकारी योजनाओं में मिलता है सस्ते में घर
Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana सरकारी योजना
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना इस योजना के तहत सरकार की योजना थी कि गरीबों को घर दिए जाएं। इसको सरकार ने ‘2022 तक सभी के लिए आवास’ पहल के तौर पर शुरू किया था। सरकार ने ये योजना भारत में ग्रामीण आबादी को कम लागत वाले घर उपलब्ध कराने के लिए शुरू की। PMGAY योजना के तहत सरकार का लक्ष्य 1 करोड़ घर बनाने का लक्ष्य था। इसके साथ ही ग्रामीणों को 2 लाख रुपये तक के होम लोन पर 3% की छूट भी दी जाती है। Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana
अपने सिर पर खुद की छत देखने का सपना होगा साकार, आप को इन 5 सरकारी योजनाओं में मिलता है सस्ते में घर, ऐसे ले इसका फायदा
यह भी पढ़े: ATM Fee Hike: 1 मई से ATM से पैसा निकालना होगा महंगा, हर ट्रांजेक्शन पर इतने रुपये लगेगा चार्जेस…
Credit Linked Subsidy Scheme सरकारी योजना
क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना भी PMAY का एक हिस्सा है। यह आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों, निम्न आय और मध्यम आय समूहों को ब्याज दर रियायतों से संबंधित सहायता देती है। लक्षित समूह से संबंधित कोई भी व्यक्ति ICICI बैंक में इस सुविधा का लाभ उठा सकता है। बैंक 2.67 लाख रुपये तक का ब्याज सब्सिडी देती है। Credit Linked Subsidy Scheme
Rajiv Awas Yojana सरकारी योजना
राजीव आवास योजना यह योजना 2009 में अवैध निर्माण और झुग्गियों को खत्म के उद्देश्य से शुरू की गई थी। इसके जरिए भारत में निम्न-आय समूहों को बुनियादी सामाजिक सुविधाएं देना था। इसके तहत झुग्गियों को खत्म करके लोगों को उनके घर बनाकर देना था. Rajiv Awas Yojana
अपने सिर पर खुद की छत देखने का सपना होगा साकार, आप को इन 5 सरकारी योजनाओं में मिलता है सस्ते में घर, ऐसे ले इसका फायदा
यह भी पढ़े: PM Modi CG Visit: पीएम मोदी 30 को आएंगे छत्तीसगढ़, इन परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ…
MHADA Lottery Scheme सरकारी योजना
MHADA लॉटरी योजना महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) एक लॉटरी योजना है, जो सरकारी आवास योजनाओं के अंतर्गत आती है। इसमें निवासियों को किफायती दरों में घर दिए जाते हैं। इस योजना का एक भाग ऐसा भी है जिसके तहत गरीब तबके के लोग आवेदन कर सकते हैं। इसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, निम्न आय वर्ग और मध्यम आय वर्ग आवेदन कर सकते हैं। MHADA Lottery Scheme
DDA Scheme सरकारी योजना
डीडीए स्कीम दिल्ली विकास प्राधिकरण आवास योजना दिसंबर 2018 में शुरू की गई थी। इस पहल का उद्देश्य निम्न-आय, मध्यम आय और उच्च-आय समूहों को फ्लैट्स देना था। हालांकि, इस योजना के तहत सभी वर्गों के लोग आनेदन कर सकते हैं। सभी के लिए अलग कीमतों पर फ्लैट दिए जाते हैं। इस बार डीडीए ने 11 लाख से घरों की शुरुआत की थी। DDA Scheme