गमले में पालक लगाने का सीखे आसान तरीका
ठण्ड में हरी सब्जियों की बहार आ जाती है
पालक सबसे फायदेमंद होता है
कई पोषक तत्व पाया जाता है
मार्केट की पालक में केमिकल पाया जाता है
घर में ही पालक ऊगा कर खाना सेहत के लिए भी फायदेमंद होगा
गमले में पालक लगाने के लिए मिटटी अच्छी होनी चाहिए
मिटटी दरदरी नहीं होनी चाहिए सही मिटटी चुने
बाजार से खाद खरीद कर लाये या तो घर में ही बना ले
गोबर में चायपत्ती सुखी पत्तिया और अंडे का छिलका मिला दे
बड़े आकर का गमला ले मिटटी और खाद को मिक्स करके गमले में भर दे
पालक का बीज ले आये लगा दे
गमले को धुप में न रखे और जब तक पालक निकल न जाये पानी डालते रहे