अन्य खबर

*✍️पुलिस को चकमा देकर फरार आरोपी,आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा✍️*

( RGH NEWS ) प्रशांत तिवारी रायगढ़। 1 वर्ष पूर्व पास्को एक्ट का आरोपी योगेश भारद्वाज जिसे इलाज के लिए मेकाहारा जिला चिकित्सालय ले जाया गया था,वहां से योगेश भारद्वाज ने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। जिसकी तलाश रायगढ़ पुलिस कर ही रही थी, तभी रायगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि मध्यप्रदेश के बुढार में आरोपी है। रायगढ़ पुलिस ने टीम बनाकर मध्यप्रदेश के लिए रवाना की गई और उसके मूलनिवास से पकड़कर रायगढ़ लाया गया है।
मामला कोतरारोड़ थाना अंतर्गत पिछले साल 19 जनवरी 2019 का है। आरोपी युवक योगेश भारद्वाज उम्र 20 वर्ष निवासी अरसुला कॉलोनी खैरा बुढार मध्य प्रदेश का रहने वाला है । रायगढ़ नदेली से इसी बीच लड़की का परिवार खैरा माइंस मध्य प्रदेश में रोजी रोटी के लिए गया हुआ था। जहां आरोपी युवक लड़की के परिवार से मेल मिलाप बढ़ाने लगा,और दोनों के बीच में प्यार का परवान चढ़ने लगा। दोनों का प्यार सात जन्मों के संबंध में बनने को तैयार हुआ, लेकिन अलग समाज होने से दोनों परिवार का बंधन बनना मुश्किल था। दोनों यह जानते थे कि हमारा मिलन होना परिवार वालों के खिलाफ है, लेकिन आशिकी का भूत सर चढ़कर बोल रहा था। इसी बीच दोनों खैरा से रफूचक्कर हो गए। दोनों परिवारों को किसी तरह इस बात की भनक लगी, और खोजबीन शुरू कर दी। लड़की के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की हमारी नाबालिग बेटी को योगेश भारद्वाज भगा कर ले गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतरा रोड थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने आरोपी को रायगढ़ के चंद्रपुर से गिरफ्तार कर मेकाहारा हॉस्पिटल में शारीरिक परीक्षण के लिए ले जाया गया था। युवक मौका पाकर पुलिस की आंख में धूल झोंक कर फरार हो गया। मेकाहारा हॉस्पिटल कोतवाली थाना के अंतर्गत आता है,इसलिए आरोपी पर कोतवाली थाने में एक और अपराध दर्ज हो गया, दोनों थाना प्रभारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए खोजबीन शुरू कर दी 1 वर्ष बाद आखिरकार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा,और इसे सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।आरोपी युवक योगेश भारद्वाज उम्र 20 वर्ष कोतरा रोड थाने में 363, 366, 376, 4, 6, पास्को एक्ट के तहत पूर्व में अपराध पंजीबद्ध है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button