देश

Delhi Blast 2025: दिल्‍ली ब्लास्ट मामले में बड़ा खुलासा, 26 जनवरी को लाल किला को उड़ाने का था प्लानिंग…

Delhi Blast 2025: सोमवार को दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के पास एक कार में हुए धमाके के सभी को दहला दिया है। पुलिस और एजेंसियों ने अब तक कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है। दिल्ली धमाके में जो तीन प्रमुख संदिग्ध हैं उनके नाम डॉ. मुजम्मिल, डॉ अदील अहमद डार और डॉ. उमर हैं। डॉ. उमर के धमाके के समय ही मारे जाने की आशंका जताई जा रही है तो वहीं, डॉ. मुजम्मिल और डॉ अदील अहमद डार पकड़े जा चुके हैं। अब मुजम्मिल से पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इनमें चौंकाने वाला खुलासा ये है कि इन लोगों ने दिल्ली के लाल किले पर हमले की प्लानिंग की थी।

 

26 जनवरी को हमले की थी प्लानिंग

दिल्ली ब्लास्ट मामला में मुजम्मिल से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। पूछताछ में पता लगा है कि डॉक्टर मुजम्मिल और डॉक्टर उमर ने लालकिले की रेकी की थी। उन्होंने जनवरी के पहले हफ्ते में लालकिले की रेकी की थी। डॉक्टर मुजम्मिल के फोन के डंप डाटा से ये जानकारी मिली है। पूछताछ में जांच एजेंसी को ये भी पता चला है कि इनकी प्लानिंग का हिस्सा 26 जनवरी पर लालकिले को टारगेट करना था। ये दीवाली पर भी भीड़भाड़ वाली जगह को निशाना बनाने की प्लानिंग कर रहे थे।

 

read more Share Market: शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत; Sensex 400 अंक उछला, इन शेयरों ने खुलते ही मचाया तहलका

अब तक 13 लोगों की मौत

सोमवार को जम्मू कश्मीर और हरियाणा पुलिस ने सोमवार को फरीदाबाद से 2,900 किलो अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया था। उसी के कुछ घंटे बाद ही लाल किले के पास धमाका हुआ। पुलिस सूत्रों का कहना है कि डॉ उमर जैश-ए-मुहम्मद के आतंकी मॉड्यूल का एक सदस्य था। इसमें कई डॉक्टर मुजम्मिल और डॉक्टर अदील अहमद डार भी इसके सदस्य थे। बता दें कि दिल्ली ब्लास्ट मामले में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 13 हो गई है और अभी 21 घायल लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें से भी कई लोगों की हालत गंभीर है।

 

Delhi Blast 2025जम्मू-कश्मीर पुलिस हाफिज इश्तियाक को फरीदाबाद से अपने साथ श्रीनगर लेकर गई है। आपको बता दें कि हाफिज इश्तियाक का घर ही डॉक्टर मुजम्मिल ने किराए पर लिया था। मुजम्मिल ने हाफिज इश्तियाक के जिस घर को किराए पर लिया था उस घर के कमरे से 2563Kg विस्फोटक मिला था। NIA भी हाफिज इश्तियाक से पूछताछ कर रही है

Related Articles

Back to top button